- अनन्या दास ने यूपीएससी पहले प्रयास में पास किया।
- अनन्या और चंचल की शादी प्रशासनिक जगत में मिसाल बनी।

आईएएस अनन्या दास का जीवन संघर्ष और सफलता से भरा हुआ है। उनका जन्म 15 मई 1992 को पश्चिम बंगाल में हुआ। बचपन से पढ़ाई में अव्वल रहीं अनन्या ने जेईई परीक्षा पास कर आईआईटी मद्रास से बीटेक किया और बिट्स पिलानी से इकोनॉमिक्स में एमएससी की। इंजीनियरिंग और बैंकिंग में अनुभव के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली और ऑल इंडिया 16वीं रैंक हासिल की।
टीना डाबी की तरह तलाक का दर्द, फिर नई शुरुआत
आईएएस बनने के बाद अनन्या को गुजरात कैडर मिला, लेकिन शादी के बाद उन्होंने ओडिशा कैडर चुना। उनकी पहली शादी आईएएस अब्दाल अख्तर से हुई, जो कुछ समय बाद तलाक में बदल गई। इसके बाद अनन्या ने 2014 बैच के आईएएस चंचल राणा से दूसरी शादी की। चंचल राणा भी तलाकशुदा थे। उनकी शादी की चर्चा पूरे प्रशासनिक जगत में रही।

आईएएस बनने का सफर और अनन्या की उपलब्धियां
आईएएस बनने से पहले अनन्या ने ओरेकल इंडिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में एग्जीक्यूटिव इंटर्न के तौर पर काम किया। लेकिन उनका सपना हमेशा यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनने का था। उन्होंने ट्रेनिंग पूरी कर गुजरात में अपनी सेवाएं दीं और फिर ओडिशा कैडर में प्रशासनिक जिम्मेदारियां संभालने लगीं।
चंचल राणा: अनन्या के जीवनसाथी और साथी अधिकारी
चंचल राणा ने एनआईटी सिलचर से इंजीनियरिंग की और यूपीएससी में 7वीं रैंक हासिल कर आईएएस बने। उनकी और अनन्या की जोड़ी प्रशासनिक जगत में मिसाल बन चुकी है। दोनों अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं।