- आईफा अवॉर्ड्स 2025 की शुरुआत जयपुर में शानदार तरीके से हुई। ‘चमकीला’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला, जबकि कृति सेनन और विक्रांत मैसी को प्रमुख अभिनय श्रेणियों में सम्मानित किया गया।
- मुख्य समारोह 9 मार्च को होगा, जिसमें शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

जयपुर: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 की शुरुआत राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हुई। शनिवार को डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी में ‘चमकीला’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला, जबकि इम्तियाज अली को इसी फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया।
कृति सेनन को फिल्म ‘दो पत्ती’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और विक्रांत मैसी को फिल्म ‘सेक्टर 36’ के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला।
स्टेज पर मनोरंजन और तकरार का मिला संगम
अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा के बीच हल्की तकरार ने शो को मजेदार बना दिया। अपारशक्ति खुराना के साथ तीनों ने शो की मेजबानी करते हुए एक बॉक्सिंग रिंग में फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दिलचस्प बहस की।
-
विजय वर्मा (आईसी 814: द कंधार हाईजैक)
⭐ -
जितेंद्र कुमार (पंचायत सीजन 3)
🏆 -
मनोज बाजपेयी (किलर सूफ)
🎭 -
वरुण धवन (सिटाडेल: हनी बनी)
🎥 -
रवि किशन (मामला लीगल है)
⚖️ -
जयदीप अहलावत (दी ब्रोकन न्यूज सीजन 2)
📰
श्रेया घोषाल ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने ‘बाजीराव मस्तानी’ का प्रसिद्ध गाना ‘मैं दीवानी हो गई’ गाया और ‘केसरिया बालम पधारो म्हारे देस’ से शो में राजस्थानी रंग भर दिया।
ग्रीन कारपेट मोमेंट्स
ग्रीन कारपेट पर करिश्मा तन्ना का संतुलन बिगड़ने से वह गिरते-गिरते बचीं। वहीं, उर्फी जावेद ने अपनी ड्रेस पर टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर गुस्सा जताते हुए सैंडल उतारने की कोशिश की।
परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (फीमेल) वेब सीरीज
अनन्या पांडे
कॉल मी बे
नीना गुप्ता
पंचायत सीजन 3
कोंकणा सेन
किलर सूप
हुमा कुरैशी
महारानी सीजन 3
श्रेया चौधरी
बंदिश बैंडिट्स सीजन 2
मुख्य समारोह की तैयारियां
IIFA अवॉर्ड्स 2025 का मुख्य समारोह 9 मार्च को होगा। इस मेगा इवेंट में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े सितारे अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे।