spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeभारत'INDIA’S GOT LATENT' Controversy: रणवीर इलाहाबादिया की फिर बढ़ीं मुश्किलें, विवादित एपिसोड...

‘INDIA’S GOT LATENT’ Controversy: रणवीर इलाहाबादिया की फिर बढ़ीं मुश्किलें, विवादित एपिसोड को यूट्यूब ने किया गया ब्लॉक

  • यूट्यूब से भी अश्लील भाषा वाले वीडियो कंटेंट को ब्लॉक कर दिया गया है।
  • रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
India’s Got Latent controversy, Ranveer Allahbadia,

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया अपने अश्लील और आपत्तिजनक बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं। कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में जज के रूप में मौजूद इलाहाबादिया की टिप्पणी पर भारी बवाल मच गया है। इसके चलते देश के कई राज्यों में पुलिस शिकायतें दर्ज हुई हैं। सोमवार को मुंबई में कई शिकायतें दर्ज होने के बाद, मंगलवार को मुंबई पुलिस उनके घर पहुंची।

विवादित एपिसोड को किया गया ब्लॉक

सरकार ने शो के विवादास्पद एपिसोड पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे यूट्यूब से हटाने का आदेश दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणियों वाला एपिसोड अब यूट्यूब पर ब्लॉक कर दिया गया है।

पुलिस ने दर्ज किए मामले

मुंबई और गुवाहाटी समेत कई जगहों पर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और शो की टीम के पांच अन्य सदस्यों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस अब इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है।

नेताओं ने जताई नाराजगी

इस मामले में कई नेताओं ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन जब यह दूसरों की स्वतंत्रता को बाधित करती है, तो कार्रवाई जरूरी हो जाती है। यदि कोई सीमा पार करता है, तो कानून के अनुसार कदम उठाया जाएगा।”

क्या है विवाद का कारण?

हाल ही में शो का एक एपिसोड रिलीज किया गया था, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। देशभर में लोगों ने इस पर नाराजगी जताई, जिसके बाद एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया।

रणवीर इलाहाबादिया मांग चुके हैं माफी

विवाद बढ़ने पर रणवीर अलाहबादिया ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुके हैं। उन्होंने कहा- ‘मेरा कमेंट अनुचित था। फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। कई लोगों ने पूछा क्या इस तरह से मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करूंगा, जवाब में कहूंगा कि अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा यूज बिल्कुल भी नहीं करना चाहता। जो भी हुआ उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं देना चाहूंगा। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं।’

डार्क कॉमेडी के लिए फेमस है समय का शो

समय रैना का यह शो अपनी डार्क कॉमेडी के लिए जाना जाता है। यूट्यूब पर इसके हर एपिसोड पर औसतन 20 मिलियन से अधिक व्यूज आते हैं। शो में हर बार अलग-अलग जज नजर आते हैं, और कंटेस्टेंट को 90 सेकेंड में अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया जाता है। हालांकि, शो की सामग्री और प्रस्तुति को लेकर लगातार विवाद भी बना रहता है।
इस मामले ने शो और उससे जुड़े सभी लोगों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और अब यह देखना होगा कि आगे की कार्रवाई क्या रूप लेती है।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें