- बॉम्बे हाईकोर्ट के एडवोकेट आशीष राय की शिकायत के बाद मुंबई के खार थाने में केस दर्ज किया गया।
- विवाद बढ़ने के बाद रणवीर अलाहबादिया ने माफी मांग ली है।

मुंबई: यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना, और शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह मामला पेरेंट्स और महिलाओं पर किए गए भद्दे कमेंट्स को लेकर दर्ज किया गया है। शिकायत बॉम्बे हाईकोर्ट के एडवोकेट आशीष राय ने दर्ज करवाई थी, जिसके बाद खार थाने में केस दर्ज किया गया।
बता दें कि 2024 में पीएम मोदी ने उन्हें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स (National Creators Awards) में “डिसरप्टर ऑफ द ईयर” का खिताब देकर सम्मानित किया था।
‘मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं देना चाहूंगा, सॉरी’
विवाद बढ़ने पर रणवीर अलाहबादिया ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने कहा-
‘मेरा कमेंट अनुचित था। फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। कई लोगों ने पूछा क्या इस तरह से मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करूंगा, जवाब में कहूंगा कि अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा यूज बिल्कुल भी नहीं करना चाहता। जो भी हुआ उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं देना चाहूंगा। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं।’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भद्दे तरीके से शो चलाना गलत है। उन्होंने कहा, “फ्रीडम ऑफ स्पीच का अधिकार सभी को है, लेकिन जब यह अधिकार किसी और की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करता है, तो यह अनुचित हो जाता है। मर्यादाओं का पालन करना आवश्यक है। अश्लीलता के खिलाफ नियम बनाए गए हैं, और अगर कोई उन्हें तोड़ता है, तो कार्रवाई की जाएगी।”
मानवाधिकार आयोग ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का बयान सामने आया है। एनएचआरसी के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने कहा- आयोग ने इस पूरे मामले पर गंभीरता से संज्ञान लिया है। इस बारे में संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।
डार्क कॉमेडी के लिए फेमस है समय का शो
समय रैना का यह शो अपनी डार्क कॉमेडी के लिए जाना जाता है। यूट्यूब पर इसके हर एपिसोड पर औसतन 20 मिलियन से अधिक व्यूज आते हैं। शो में हर बार अलग-अलग जज नजर आते हैं, और कंटेस्टेंट को 90 सेकेंड में अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया जाता है। हालांकि, शो की सामग्री और प्रस्तुति को लेकर लगातार विवाद भी बना रहता है।
इस मामले ने शो और उससे जुड़े सभी लोगों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और अब यह देखना होगा कि आगे की कार्रवाई क्या रूप लेती है।