spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
HomeभारतLPG सिलेंडर के दाम घटे: कमर्शियल सिलेंडर 45 रुपये सस्ता, घरेलू सिलेंडर...

LPG सिलेंडर के दाम घटे: कमर्शियल सिलेंडर 45 रुपये सस्ता, घरेलू सिलेंडर की कीमतें बरकरार

  • सरकार ने 1 अप्रैल 2025 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 41-45 रुपये तक कम किए
  • दिल्ली में नया कमर्शियल सिलेंडर रेट 1762 रुपये, मुंबई में 1713 रुपये, कोलकाता में 1868 रुपये और चेन्नई में 1921 रुपये तय
LPG Cylinder Price Cut: Government Reduces Commercial LPG Prices from April 1

नवरात्रि के पहले दिन सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। 1 अप्रैल 2025 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। इंडियन ऑयल ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 41 रुपये से लेकर 45 रुपये तक की कमी की घोषणा की है। हालांकि, घरेलू 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कमर्शियल सिलेंडर 45 रुपये तक सस्ता

सरकार की इस घोषणा के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1,762 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1,803 रुपये का था। कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1,868 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1,913 रुपये थी। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर का नया दाम 1,713 रुपये तय किया गया है, जो मार्च में 1,749.50 रुपये था। वहीं, चेन्नई में यह सिलेंडर अब 1,921 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1,965 रुपये था।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में राहत के बावजूद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं। इंडियन ऑयल द्वारा जारी नए रेट्स में 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें यथावत रखी गई हैं। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर का दाम 803 रुपये बना हुआ है।

देश के प्रमुख शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम (1 अप्रैल 2025)

  • दिल्ली: 803 रुपये
  • लखनऊ: 840.50 रुपये
  • कोलकाता: 829 रुपये
  • मुंबई: 802.50 रुपये
  • चेन्नई: 818.50 रुपये

मार्च में बढ़ी थी सिलेंडर की कीमतें, अब नवरात्रि पर राहत

गौरतलब है कि मार्च 2025 में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी, जिससे आम लोगों और कारोबारियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ा था। अब नवरात्रि के अवसर पर सरकार ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर राहत दी है।

कमर्शियल सिलेंडर के पुराने और नए दाम (1 अप्रैल 2025)

  • दिल्ली: 1,803 → 1,762 रुपये
  • कोलकाता: 1,913 → 1,868 रुपये
  • मुंबई: 1,749.50 → 1,713 रुपये
  • चेन्नई: 1,965 → 1,921 रुपये

घरेलू सिलेंडर की कीमत में आखिरी बदलाव कब हुआ?

घरेलू 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 1 अगस्त 2024 को हुआ था। उसके बाद से लेकर अब तक घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी से होटल और रेस्टोरेंट जैसे व्यवसायों को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतें न बदलने से आम उपभोक्ताओं में कुछ हताशा भी है।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें