- संगम पर तीन करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
- प्रशासन ने प्रयागराज को नो-व्हीकल ज़ोन घोषित किया।

महाकुंभ 2025 के 45 दिवसीय आयोजन का आज महाशिवरात्रि पर समापन हो रहा है। आखिरी स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु प्रयागराज के संगम तट पर पहुंचे हैं। सुबह तीन बजे से ही भक्तजन पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। अनुमान है कि आज करीब तीन करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे।
श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन ने कसी कमर
प्रयागराज में मंगलवार शाम से ही वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई थी। संगम जाने वाले सभी मार्गों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्नान के बाद तुरंत जगह खाली करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ की बधाई और मॉनिटरिंग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। वे सुबह चार बजे से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि कोई अव्यवस्था न हो।
महाशिवरात्रि पर दुर्लभ संयोग, पुण्य फल की मान्यता
ज्योतिषों का कहना है कि इस बार महाशिवरात्रि पर दुर्लभ ग्रह योग बना है, जो इसे और खास बना रहा है। मान्यता है कि इस दिन संगम में स्नान करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है। कुंभ स्नान करने से पितृदोष समाप्त होने और पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलने की भी मान्यता है।