
नई दिल्ली, 26 अप्रैल 2025: Ministry of Cooperatives और स्विगी इंस्टामार्ट के बीच सहकारी डेयरी और अन्य उत्पादों को ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर लाने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
समझौता 25 अप्रैल को सहकारिता सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी और स्विगी इंस्टामार्ट के CEO अमितेश झा के बीच हुआ।
साझेदारी के माध्यम से सहकारी समितियों को आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए नए ग्राहकों से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मंत्रालय ने सहकारी क्षेत्र के विकास के लिए अहम पहल की।
Swiggy के प्लेटफार्म पर सहकारी श्रेणी
Ministry of Cooperatives के समझौते के बाद, जैविक उत्पादों सहित सहकारी उपज अब स्विगी के ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगे।
Swiggy के डिजिटल प्लेटफर्म के लाभ उठाने से सहकारी आंदोलन को मजबूत करने मदद मिलेगी।
और सहकारी उत्पादों की दृश्यता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस सहयोग के अंतर्गत “सहकारी” श्रेणी स्थापित की जाएगी।
जिसमें ऑर्गेनिक्स, डेयरी, श्री अन्न, हस्तशिल्प और अन्य सहकारी उत्पाद शामिल होंगे।
readalso: देश में राजस्थान ने राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े में प्राप्त किया पहला स्थान
Ministry of Cooperatives इस पहल का उद्देश्य सहकारी समितियों को डिजिटल माध्यम से नए उपभोक्ताओं से जोड़ना है, जिससे उनकी बाजार में उपस्थिति बढ़ेगी।
स्विगी, विपणन, प्रचार, उपभोक्ता प्रौद्योगिकी, और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में सहकारी ब्रांडों का समर्थन करेगा।
जागरूकता अभियान
संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित करने के मद्देनजर, Swiggy
और सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Cooperatives) मिलकर, देशभर में सहकारी आंदोलनों व उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाएंगे।
उच्च गुणवत्ता वाले पैकेजिंग
Ministry of Cooperatives 24 अप्रैल 2025 को सचिव सहकारिता डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में नेशनल
को ऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) की अत्याधुनिक पैकेजिंग सुविधा का उद्घाटन किया।
यह सुविधा दालों और जैविक खाद्य उत्पादों की पैकेजिंग के लिए समर्पित है,
जिसमें स्वच्छता और गुणवत्ता के उच्च मानकों को सुनिश्चित किया जाएगा।