spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeभारतलालू यादव के बयान पर PM मोदी का पलटवार, महाकुंभ को बताया...

लालू यादव के बयान पर PM मोदी का पलटवार, महाकुंभ को बताया आस्था का प्रतीक

  • लालू यादव के कुंभ बयान पर पीएम मोदी ने कड़ा पलटवार किया।
  • विक्रमशिला को केंद्रीय विश्वविद्यालय और मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा।
PM Modi, Lalu Yadav, Mahakumbh controversy

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव द्वारा कुंभ को ‘फालतू’ बताने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा जवाब दिया है। भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को भारत की आस्था और परंपराओं से नफरत है, लेकिन उनकी सरकार सांस्कृतिक धरोहरों को संजोने के लिए प्रतिबद्ध है।

महाकुंभ को गाली देने वालों पर बरसे पीएम मोदी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद लालू यादव ने कुंभ को ‘फालतू’ करार दिया था, जिस पर सियासी बवाल मच गया। इसी कड़ी में भागलपुर की रैली में पीएम मोदी ने लालू यादव का नाम लिए बिना हमला बोला। उन्होंने कहा, “राम मंदिर से चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ को भी कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। भारत की परंपराओं और धरोहरों का अपमान करना कुछ लोगों की आदत बन गई है। लेकिन हमारी सरकार इसे संरक्षित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

भागलपुर से विकास योजनाओं का ऐलान

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भागलपुर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत की भी चर्चा की। उन्होंने कहा, “यह शहीद तिलकामांझी की धरती है, सिल्क सिटी है, और जल्द ही विक्रमशिला विश्वविद्यालय को भी पुनर्जीवित किया जाएगा। नालंदा विश्वविद्यालय की तरह विक्रमशिला में भी एक केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाया जाएगा, जिससे यह क्षेत्र फिर से वैश्विक ज्ञान का केंद्र बनेगा।”

मखाना किसानों के लिए सरकार का बड़ा कदम

पीएम मोदी ने बिहार के प्रसिद्ध मखाने को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचाने की योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “मखाना एक सुपर फूड है, और हमारी सरकार ने इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का संकल्प लिया है। इस साल के बजट में मखाना किसानों के लिए विशेष मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा की गई है, जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सकेगा।”

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें