- टेस्ला ने भारत में 2,000 नौकरियों की घोषणा की।
- 2026 तक ‘रिस्टोर’ ब्रांड के 5,000 स्टोर्स खोलने की योजना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हालिया मुलाकात के बाद, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत में बड़े पैमाने पर निवेश और हायरिंग योजना बनाई है। टेस्ला ने भारत में शुरुआती चरण में 2,000 नई नौकरियों की घोषणा की है।
कंपनी इंजीनियरिंग, सेल्स, और ऑपरेशन्स से जुड़े प्रोफेशनल्स को अपनी टीम में शामिल करने की तैयारी कर रही है।
टेस्ला पावर इंडिया के प्रबंध निदेशक कविंदर खुराना ने कहा, “हम भारत में कारोबार का विस्तार कर रहे हैं और इनोवेशन के माध्यम से टिकाऊ लक्ष्य हासिल करने के लिए नई प्रतिभाओं का स्वागत करने को उत्साहित हैं।”
टेस्ला का नया ब्रांड ‘रिस्टोर’: पुरानी बैटरियों की मरम्मत पर फोकस
टेस्ला पावर इंडिया ने अपनी नई बैटरी ब्रांड ‘रिस्टोर’ लॉन्च की है। इस ब्रांड का मकसद पुरानी बैटरियों की मरम्मत और बिक्री के जरिए भारतीय बाजार में टिकाऊ समाधान प्रदान करना है। कंपनी की योजना 2026 तक देशभर में 5,000 ‘रिस्टोर’ स्टोर्स खोलने की है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के बाजार में बढ़त
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। 2023 में 15 लाख से अधिक EVs की बिक्री हुई, और टेस्ला के आने से यह संख्या और बढ़ सकती है। टाटा ग्रुप समेत अन्य कंपनियां भी बैटरी उद्योग में बड़े निवेश कर रही हैं, जिससे EV मार्केट के लिए सकारात्मक भविष्य की संभावना है।