विवादों में रहने वाले सरल छवि के आईपीएस हिम्मत अभिलाष का जालोर से तबादला, श्यामसिंह महला होंगे जालोर के नए एसपी

विवादों में रहने वाले सरल छवि के आईपीएस हिम्मत अभिलाष का जालोर से तबादला, श्यामसिंह महला होंगे जालोर के नए एसपी

  • करीब एक साल का जालोर में रहा कार्यकाल

फर्स्ट राजस्थान @ जालोर

जालोर पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक का शुक्रवार शाम को जारी की गई लिस्ट में जालोर से तबादला किया गया है। सरकार ने 66 आईपीएस को इधर उधर किया है। हिम्मत अभिलाष टाक का जालोर में करीब एक साल का कार्यकाल रहा है। अब उनके स्थान पर श्यामसिंह चौधरी को लगाया गया है। जो इससे पहले पुलिस अधीक्षक सीआईडी (सीबी) जयपुर में पदस्थापित थे। वहीं जालोर से हिम्मत अभिलाष टाक को सीआईडी (सीबी) जयपुर भेजा गया है।

हिम्मत अभिलाष टाक, स्थानांतरित एसपी

विवादों में रहा टाक का कार्यकाल
हिम्मत अभिलाष टाक सरल व्यक्तित्व के आईपीएस अधिकारी माने जाते रहे है, लेकिन जालोर में इनका कार्यकाल विवादित रहा। सांचौर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से एसपी के विरुद्ध शिकायत की गई थी। इसी प्रकार कोरोना लॉक डाउन के दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से ट्वीट करके जालोर एसपी की मुख्यमंत्री से शिकायत करना, बागोड़ा डोडा प्रकरण में थाने पर डोडा पोस्त में खरीद फरोख्त के आरोप के बाद उच्च स्तर से जांच शुरू होने आदि मामले में शामिल है। इसी प्रकार जिलेभर में अवैध बजरी खनन मामलों में एकतरफा कार्रवाई करने के भी कई आरोप लगे।

नए एसपी रह चुके बाली के एएसपी
जालोर के नव पद स्थापित श्यामसिंह चौधरी प्रमोटी आईपीएस है। इससे पहले वे पड़ोसी जिले पाली के बाली में एएसपी रह चुके है।