जालोर : तस्करी करते बाड़मेर की जाट-विश्नोई की नौजवान जोड़ी जालोर पुलिस के हाथों धरी गई

जालोर : तस्करी करते बाड़मेर की जाट-विश्नोई की नौजवान जोड़ी जालोर पुलिस के हाथों धरी गई

  • 270 किलो अवैध डोडा पोस्त किया जब्त एक पिस्टल मय 6 जिन्दा कारतूस के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

फर्स्ट राजस्थान @ जालोर

बागोड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 270 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एक गाड़ी जब्त की है। साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक पिस्टल मय 6 कारतूस बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम व तस्करों को घरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 29 मई को पुलिस थाना बागोड़ा एवं जिला विशेष टीम द्वारा मुखबीर इतलानुसार मौजा दादाल में नाकाबंदी की तो दौराने नाकाबंदी तिलोडा की तरफ से आई बिना नम्बरी स्कार्पियों को रुकवाने का इशारा किया।

स्कार्पियो के चालक ने नाकाबंदी तोड़ कर वाहन को मौजा दादाल की तरफ भगा कर ले गया। थाना को टीमो व जिला स्पेशल टीम के प्रभारी सुरेश बारोलिया मय जाब्ता द्वारा वाहन का पीछा किया । सरहद नरसाणा में पक्की रोड के पास स्कार्पियों वाहन का आगे का वाया टायर ब्लास्ट हो जाने से स्कार्पियों को मौके पर छोड कर चालक व चालक के पास बैठे व्यक्ति उतर कर भागने लगे । जिन्हें स्कार्पियों के पास ही पुलिस जाब्ते द्वारा दस्तयाब किया व दोनों का नाम पता पूछा तो चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जोगाराम (24) पुत्र गेनाराम जाट भाणा मगरा करना सिणधरी (बाड़मेर) तथा दूसरे ने अपना नाम लादूराम (23) पुत्र भागीरथराम विश्नोई खिलेरी बागा सेड़वा जिला बाडमेर होना बताया। चालक जोगाराम के पास से जामा तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा पिस्टल मैगजीन मय 6 कारतूस जिन्दा मिले । स्कार्पियों वाहन की तलाशी ली गई तो 18 प्लास्टिक के कट्ठों में 270 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया । वाहन , डोडा पोस्त , व अवैध हथियार जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया ।