राजस्थान मेघवाल परिषद के जालोर जिला महासचिव चिवड़ा ने मारोठ प्रकरण में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
राजस्थान मेघवाल परिषद के जालोर जिला महासचिव चिवड़ा ने मारोठ प्रकरण में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
फर्स्ट राजस्थान @ जालोर
राजस्थान मेघवाल परिषद के जालोर जिला महासचिव मोहनलाल चिवड़ा ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मारोठ प्रकरण में 7 जनों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि मारोठ के अधीनस्थ गांव सांवतगढ़ नावा में रास्ते के विवाद को लेकर एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा हनुमानाराम मेघवाल की धारदार हथियारों से हाथ पांव व सिर पर वार करके हत्या कर दी गई तथा परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट की गई। इस संबंध में परिवारजनों द्वारा पुलिस थाना मारोठ में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
जिसमें पुलिस प्रशासन ने पूरी लापरवाही बरतते हुए प्राथमिकी में नामजद आरोपियों के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की तो इस मामले में उचित न्याय की मांग को लेकर उपखंड मुख्यालय नावा नागौर पर पीड़ित परिवार के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा न्याय के लिए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। तब प्रशासन द्वारा आपसी समझाइश से रास्ते का अतिक्रमण हटाने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिसके बाद नावा प्रशासन द्वारा एक षडयंत्र राजनीतिक दबाव के चलते पीड़ित परिवार सहित सात लोगों पर जिसके नाम रवि कुमार, अनिल तीड़दिया , गोविंदराम मेघवाल, वृद्धिचंद मेघवाल, घनश्याम मेघवाल, सीताराम मेघवाल, रामनिवास मेघवाल को झूठा फंसाने के लिए 2 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया। जिस पर परिषद के जालोर के महासचिव मोहनलाल चिवड़ा ने ज्ञापन देकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवा कर समाज के साथ लोगों पर दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लेने का निवेदन किया है।