प्रदेश सरकार के लॉक डाऊन के आदेश के बाद भी चल रही इन्डस्ट्री को करवाया बंद

प्रदेश सरकार के लॉक डाऊन के आदेश के बाद भी चल रही इन्डस्ट्री को करवाया बंद

प्रदेश सरकार के लॉक डाऊन के आदेश के बाद भी चल रही इन्डस्ट्री को करवाया बंद
प्रदेश सरकार के लॉक डाऊन के आदेश के बाद भी चल रही इन्डस्ट्री को करवाया बंद

आबूरोड। केवीन 19 के प्रकोप को फेलने से रोकने के लिये राजस्थान सरकार द्वारा 31 मार्च तक लॉक डाऊन किया है जिसमे कुछ आपातकालीन विभागो को छोडकर सभी सरकारी व निजी कार्यलयो व कारखानो को बंद करने के आदेश दिये गये है उसके बाद भी आबूरोड शहर मे मार्डन इन्सूलेटर मे कार्य जारी रहा वही वहा पर मोजूद पुलिस कर्मीयो से ठेकेदार द्वारा लडते झगते हुये मजदूरो को कारखाने मे प्रवेश करवाया गया जिसकी शिकायत आलाधिकारीयो को करने पर जिला कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार दिनेश आचार्य सदर पुलिस थानाधिकारी आनन्द कुमार के कारखाने पहुंचे जहां पर फेक्ट्री के प्रबंधन से बात करने के बाद सभी मजदूरो को बहार निकालते हुये पटवारी शुशील मीणा द्वारा फेक्ट्री के मुख्य द्वार पर नोटीस चस्पा कर 31 मार्च तक फेक्ट्री बंद रखने कि सूचना दी। इस दोरान गाव के उपसरपंच मनहोर सिसोदीया सहित अधिकारी मोजूद रहे।