- हर्षा रिछारिया ने फेक और अश्लील वीडियो के कारण मानसिक उत्पीड़न झेलते हुए 55 लोगों के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई।
- उन्होंने बताया कि फेक आईडी से उनके नाम पर वीडियो और विज्ञापन बनाकर बदनाम किया जा रहा है।

भोपाल: लोकप्रिय यूट्यूबर और एंकर हर्षा रिछारिया ने अश्लील और फेक AI वीडियो के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए भोपाल क्राइम ब्रांच में 55 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने इन पर फेक आईडी बनाकर बदनाम करने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
फेक आईडी और अश्लील वीडियो का आरोप
हर्षा ने अपने नए वीडियो में बताया कि उनके नाम से फर्जी फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट बनाए गए हैं। इन अकाउंट्स से अश्लील वीडियो, फेक विज्ञापन और स्कैम वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। इसके अलावा, उन्हें लगातार मैसेज और ईमेल के जरिए परेशान किया जा रहा है।
“मैं टूट गई तो सबके नाम लिखकर जाऊंगी”
हर्षा ने कहा, “मेरी लोकप्रियता से परेशान होकर कुछ लोग मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर मैं कभी टूट गई, तो सुसाइड से पहले इन लोगों का नाम लिखकर जाऊंगी।” हर्षा ने उम्मीद जताई है कि अपराधियों को जल्द ही उनके कृत्यों का दंड मिलेगा।
AI वीडियो के कारण दी सुसाइड की धमकी
हर्षा रिछारिया ने पहले भी बताया था कि AI तकनीक का दुरुपयोग कर उनके नाम से फेक और अश्लील वीडियो बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि यह सब उनके करीबी लोगों का काम है।
महाकुंभ से लेकर सोशल मीडिया तक की लोकप्रियता
महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान पहली बार रथ पर दिखने वाली हर्षा ने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल की थी। उनकी छवि को बदनाम करने की यह घटना साइबर क्राइम की गंभीरता को उजागर करती है।