spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
HomeअधिकइंटरनेशनलIndia Pakistan Ceasefire का ऐलान: जमीनी और हवाई हमले रोकने पर सहमति,...

India Pakistan Ceasefire का ऐलान: जमीनी और हवाई हमले रोकने पर सहमति, 12 मई को DGMO की बैठक

नई दिल्ली, 10 मई 2025 — भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चल रहे तनाव के बीच अब सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) की घोषणा कर दी गई है।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार को बताया कि दोनों देशों ने जमीन, समुद्र और आकाश में सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई है।

युद्धविराम आज शाम 5 बजे से लागू हो गया है।

12 मई दोपहर 12 बजे भारत और पाकिस्तान के DGMO स्तर पर बैठक होगी,

जिसमें युद्धविराम के अमल और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

readalso: Jodhpur Maharaja Gaj Singh की पाकिस्तान की हरकतों के बाद भावुक अपील – सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्र

अमेरिका की मध्यस्थता में India Pakistan Ceasefire समझौता

इस सीजफायर समझौते में अमेरिका की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

शनिवार शाम 5:30 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

ट्रम्प ने कहा—”रात यूएसए की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद यह बताते हुए खुशी हो रही है कि

भारत और पाकिस्तान हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं।

मैं दोनों देशों को समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।”

इस घटनाक्रम को राजनयिक सफलता माना जा रहा है और यह क्षेत्रीय शांति के लिए सकारात्मक संकेत है।

ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि

पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया।

उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे।

आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं।

सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 12:00 बजे फिर से बात करेंगे।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें