spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeअधिकइंटरनेशनलभगवद गीता पर हाथ रख काश पटेल ने ली FBI डायरेक्टर पद...

भगवद गीता पर हाथ रख काश पटेल ने ली FBI डायरेक्टर पद की शपथ, ट्रंप बोले- मजबूत और दृढ़ विचारों वाले व्यक्ति हैं काश

  • काश पटेल ने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली।
  • सीनेट से 51-49 मतों से उनकी नियुक्ति को मंजूरी मिली।
Kash Patel, FBI Director, Bhagavad Gita, Donald Trump, US Senate

भारतीय मूल के काश पटेल ने अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (FBI) के निदेशक पद की शपथ ली। वॉशिंगटन डीसी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने भगवद गीता पर हाथ रखकर इस पद की जिम्मेदारी संभाली। शपथ उन्हें अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी ने दिलाई।

डोनाल्ड ट्रंप ने की तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल की नियुक्ति की सराहना करते हुए कहा कि एफबीआई एजेंटों के बीच उनकी लोकप्रियता ने उन्हें यह जिम्मेदारी दिलाई। ट्रंप ने कहा, “काश पटेल मजबूत और दृढ़ विचारों वाले व्यक्ति हैं। उनकी नियुक्ति एफबीआई के लिए एक सकारात्मक कदम है।”

सीनेट में मिली मामूली बढ़त से मंजूरी

काश पटेल की नियुक्ति को अमेरिकी सीनेट में 51-49 के अंतर से मंजूरी मिली। हालांकि, दो रिपब्लिकन सीनेटर- सुसान कॉलिन्स और लिसा मुर्कोव्स्की ने डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर उनके खिलाफ मतदान किया।

डेमोक्रेट्स ने जताई आपत्ति

डेमोक्रेट्स ने चिंता जताई है कि काश पटेल की नियुक्ति एफबीआई की स्वायत्तता को प्रभावित कर सकती है। इससे पहले, काश पटेल एक आतंकवाद विरोधी अभियोजक और रक्षा सचिव के चीफ ऑफ स्टाफ रह चुके हैं। डेमोक्रेट्स का कहना है कि एफबीआई निदेशक का पद राजनीति से दूर रहना चाहिए।

एफबीआई निदेशकों का कार्यकाल 10 साल

एफबीआई निदेशकों का कार्यकाल आमतौर पर 10 साल का होता है ताकि एजेंसी राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त रह सके। हालांकि, काश पटेल की ट्रंप के साथ करीबी को लेकर कुछ सीनेटरों ने सवाल खड़े किए हैं।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें