- व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई।
- यूक्रेन जंग और युद्धविराम पर चर्चा के दौरान दोनों नेताओं में तल्खी बढ़ गई।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में बातचीत के दौरान माहौल गर्म हो गया। चर्चा यूक्रेन में चल रही जंग और उसे खत्म करने की रणनीतियों पर हो रही थी। बातचीत इतनी तीखी हो गई कि डील साइन नहीं हो पाई और ट्रंप ने वार्ता रोक दी।
डील की शुरुआत में ही माहौल गरमाया
वार्ता के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की पर आरोप लगाया कि वे अमेरिका के प्रति आभारी नहीं हैं। जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के टूटे वादों का हवाला देते हुए कहा कि रूस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। ट्रंप ने जेलेंस्की की बातों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यूक्रेन की स्थिति खराब है और अमेरिका के बिना उनका देश युद्ध में टिक नहीं पाएगा।
‘हमारे बिना आपके पास विकल्प नहीं’: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका के सैन्य उपकरणों के बिना यूक्रेन युद्ध में हार सकता था। उन्होंने कहा, “हमने आपके देश को सैन्य सहायता दी, और आपके पास हमारी वजह से ही जीतने का मौका है।”
युद्धविराम पर भी हुई तीखी बहस
जब जेलेंस्की ने युद्धविराम पर चर्चा की, तो ट्रंप ने कहा कि अगर युद्ध को रोकने का मौका है, तो उसे तुरंत लेना चाहिए। उन्होंने जेलेंस्की पर सैनिकों की कमी का आरोप लगाया और कहा कि यह संघर्ष तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ सकता है।
‘आपको आभारी होना चाहिए’: ट्रंप की कड़ी प्रतिक्रिया
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को समर्थन देकर उसे मजबूत किया, लेकिन इसके लिए जेलेंस्की को आभारी होना चाहिए। ट्रंप ने जेलेंस्की को चेतावनी दी कि यूक्रेन की वर्तमान स्थिति चिंताजनक है और इसे बदलने के लिए अमेरिका की मदद जरूरी है।