
जयपुर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन ने एक अनूठी पहल करते हुए कामकाजी महिलाओं को सम्मानित किया और उन्हें उपहार भेंट किए। इस अवसर पर प्रातः 6.00 बजे से महिला सफाईकर्मियों, मिट्टी के बर्तन बेचने वाली, सब्जी बेचने वाली, प्रेस करने वाली, ऑटो चालक, रोडवेज महिला परिचालकों, पक्षियों का दाना बेचने वाली, महिला मजदूरों आदि अनेक महिलाओं को दैनिक जीवन में काम आने वाली ग्यारह प्रकार चीजों का उपहार देकर तथा दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गया।

फाउंडेशन के निदेशक शक्ति सिंह बांदीकुई ने स्वयं इन महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस बिना पूर्व नियोजित सम्मान से महिलाएं अभिभूत नजर आईं और उन्होंने इस प्रयास की सराहना की।

सांगानेर में स्कूल स्तर पर आयोजन
महिला दिवस के उपलक्ष्य में साइन इंटरनेशनल स्कूल, सांगानेर में भी एक विशेष कार्यक्रम हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शक्ति सिंह बांदीकुई उपस्थित रहे, जबकि प्रिंसिपल भावना चौधरी, भूतपूर्व प्रिंसिपल मिथलेश सक्सेना, समाजसेविका नीता माथुर, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश मेघवंशी, अमरजीत नारली, प्रभु सिंह इंदा, महेंद्र सिंह राजावत तथा डॉ. भवानी सिंह शेखावत आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस दौरान महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और सामाजिक योगदान पर चर्चा हुई। यूजीपीएफ के निदेशक शक्ति सिंह बांदीकुई ने महिलाओं के अधिकारों, उनके आत्मनिर्भर बनने और समाज में उनके योगदान को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
सम्मान और प्रेरणा का संदेश
यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन की इस पहल को सभी ने सराहा। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसने न केवल महिलाओं का सम्मान किया बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।