अब बिजली का बिल देगा कोरोना झटका
अब बिजली का बिल देगा कोरोना झटका
जोधपुर। भले ही अभी बिजली का बिल औसत के आधार पर आया हो लेकिन जब बिल मीटर रीडिंग के अनुसार आएगा तब वह उपभोक्ताओं को कोरोना का झटका लगाएगा।
कोविड-19 के बाद लागू लॉकडाउन के चलते गत करीब डेढ़ माह से लोग लगातार घरों में है। इसके चलते बिजली की खपत बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में बिजली के बिल में भी कोरोना का असर देखने को मिलेगा। हालांकि पिछला बिल तो विभाग ने औसत के आधार पर भेजा था लेकिन जब रीडिंग का बिल जारी होगा तब तय है कि बढ़ा हुआ ही आएगा।
जोधपुर में घरेलू विद्युत कनेक्शन 32.16 लाख से अधिक है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन के कारण लोग घरों में है। ऐसे में पंखे, टीवी, कूलर, एयर कंडीशनर और ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कम्प्यूटर, पानी की मोटर, माइक्रोवेव ओवन का उपयोग अधिक हो रहा है। टीवी तो पूरे दिन में बंद ही नहीं होता है। इसके साथ बिजली के अन्य उपकरणों का भी अधिक उपयोग हो रहा है। ऐसे में मीटर रीडिंग के बाद बिजली का अधिक बिल आना लाजमी है जो उपभोक्ताओं को कोरोना सा झटका देगा।