पांथेड़ी प्रकरण : मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा, पांच आरोपियों को हिरासत में लिया
पांथेड़ी प्रकरण : मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा, पांच आरोपियों को हिरासत में लिया
- दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
- सांसद देवजी पटेल समेत कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे थे मौके पर
फर्स्ट राजस्थान @ जालोर।
जिले के सायला थाना क्षेत्र के पांथेड़ी में एक युवती की मौत के मामले में शनिवार को लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने समझाइश के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शाम को शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। साथ ही 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पांथेड़ी में युवती का पेड़ से लटकता शव मिला था। युवती के साथ बलात्कार के बाद हत्या करने का सन्देह जताते हुए ग्रामीणों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शनिवार को प्रदर्शन किया। शव उठाने से इनकार कर दिया। मौके पर सांसद देवजी पटेल भी पहुंचे। बाद में कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह भी सायला पहुंचे। परिजनों को तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीण मान गए। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। शाम को परिजनों को सुपुर्द किया गया। बाद में पांथेड़ी में अंतिम संस्कार किया गया।

घटना को लेकर चहुंओर आक्रोश
पांथेड़ी की बेटी के साथ इस प्रकार के कुकृत्य को लेकर जिले के अलावा जहाँ भी घटना की जानकारी मिली, सभी ने निंदा करते हुए आक्रोश जताया और दोषियों को तत्काल सजा देने की मांग की।
इनका कहना है…
शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया गया है। डीएनए सैम्पल जांच के लिए भेजे गए है। रिपोर्ट आने का इंतजार है।
- डॉ रघुनन्दन, बीसीएमओ, सायला
ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। पांच को हिरासत में लिया गया है। जांच एफएसएल नमूने लिए गए है। मामले की जांच महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ के उपाधीक्षक कैलाश विश्नोई कर रहे है। शव का गांव में अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
- जयदेव सियाग, वृताधिकारी, जालोर