पिण्डवाडा : भारत रत्न डाॅ. अंबेडकर की प्रतिमा को अपमानित करने पर कार्रवाही की मांग
पिण्डवाडा : भारत रत्न डाॅ. अंबेडकर की प्रतिमा को अपमानित करने पर कार्रवाही की मांग

फर्स्ट राजस्थान - पिण्डवाडा।
भारत डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के अनुयायीयों द्वारा उपखण्ड अधिकारी हरी सिंह देवल के मार्फत प्रर्तिमा को अपमानित करने का कुत्सित कार्य किया है तथा असामाजिक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द को बिगाडने का कार्य किया है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री अशाेक गहलोत से त्वरित कार्यवाही करने हेतु अपना मांग पत्र सौपा। अनुयायीयों ने अपने मांग पत्र में बताया कि मुकदमें में त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराधियों ही पहचान कर उनके विरूध सख्त कार्यवाही कानूनी कार्यवाही करनें, प्रर्तिमा की सुरक्षा को लेकर चैकीदार की व्यवस्था करनें, अम्बेडकर पार्क व प्रर्तिमा के आस-पास लाईट की पुख्ता व्यवस्था की जायें एवं सीसी टीवी कैमरे लगाये जायें व अम्बेडकर पार्क को नगरपालिका द्वारा विकसित कर आमजन के लिए दर्शनीय व उपयोगी बनाने की मांग की। इस अवसर पर समरस भारत जिला अध्यक्ष मोहनलाल डांगी, छगनलाल झांकर, अतिरिक्त विकास अधिकारी हीरालाल बसन्तगढ, सुन्दरलाल मौसलपुरिया, खेताराम जोरावर, जसवन्तराज चैहान, रणछाराम गरासिया, तगाराम हरीजन, रीना कुमारी, महनोरलाल संस्था प्रधान, कालुनाथ कालबेलिया, लवली कलावान्त सहित अन्य लोंग उपस्थित थें।