पिण्डवाडा : मंगलवार को पिण्डवाडा 132 केवी मेन बेस की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

पिण्डवाडा : मंगलवार को पिण्डवाडा 132 केवी मेन बेस की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

पिण्डवाडा : मंगलवार को पिण्डवाडा 132 केवी मेन बेस की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
पिण्डवाडा : मंगलवार को पिण्डवाडा 132 केवी मेन बेस की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

फर्स्ट राजस्थान - पिण्डवाडा।

स्थानीय कार्यालय अधिशासी अभियंता 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन के अधीन पिण्डवाडा 132 केवी मेन बेस का दीपावली पूर्व रख-रखाव संबंधित कार्य के कारण 10 नम्वबर 2020 मंगलवार को 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन से जुडे शहरी, औद्यौगिक एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विधुत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी। साथ ही 132 केवी जीएसएस सरूपगंज, आबूरोड, रेवदर और रिको आबूरोड से जुडे फीडरो की विधुत आपूर्ति भी इस दौरान आंशिक रूप से बांधित रहेगी। यह जानकारी अधिषाशी अभियंता अब्दुल रसीद कुरैशी ने दी।