पिण्डवाडा : बिना टेण्डर के ग्राम पंचायतों में हो गई वॉल पेन्टिंग, अधिकारी जता रहे है अनभिज्ञता
पिण्डवाडा : बिना टेण्डर के ग्राम पंचायतों में हो गई वॉल पेन्टिंग, अधिकारी जता रहे है अनभिज्ञता

फर्स्ट राजस्थान - पिण्डवाडा।
सिरोही जिले की ग्राम पंचायतों में बिना टेण्डर एवं बिना ग्राम पंचायत की जानकारी के ही, ग्राम पंचायतों की दिवारों पर वॉल पेन्टिंग हो गई। और अब ठेकेदार ग्राम पंचायतों पर दबाव बना रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरोही जिले की सिरोही, आबूरोड, पिण्डवाडा, शिवगंज व रेवदर समिति के अधीन ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि से लाभान्वित लाभार्थीयों व महानरेगा में 1 सौ दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की सूची के दिवार लेखन कार्य ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने मुख्य कार्यकारी अधिकारीयों को 6 जुलाई 2018 को आरटीटीपी एक्ट 2013 एवं ग्रामीण कार्य निर्देशिका की पालना करते हुए टेण्डर जारी करने के निर्देश दिये गये थे, लेकिन जिला परिषद् सिरोही में गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में नियमों के विरुद्ध जिला परिषद में सीमित टेण्डर जारी कर वॉल पेन्टिंग का ठेका दिया तथा भारी वित्तीय अनियमिताएं व भ्रष्टाचार किया गया।
साथ ही गत टेण्डरों में भी ग्रामीण कार्य निर्देशिका की पालना नहीं की गई। वही वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिला परिषद सिरोही कार्यालय से अधिकारीयों व कार्मिकों ने मिलकर ऐसा षड़यंत्र रचा, जिसमें सरपंचों, ग्राम विकास अधिकारीयों, एसबीएम प्रभारीयों व तकनीकी कार्मिको पर दबाव बनाकर, ग्राम पंचायतों में नियमों के विरूध सीमिति टेण्डर करवाकर, प्रति ग्राम पंचायत से फर्जी भूगतान करवा दिया, तो कुछ ग्राम पंचायतों में वॉल पेन्टिंग कार्य के बाद भी भूगतान अटका हुआ है। जबकि वॉल पेन्टिंग को लेकर स्वयं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् ने बताया कि मेरे कार्यालय से किसी भी प्रकार का वॉल पेन्टिंग का टेण्डर नहीं हुआ है और अगर ग्राम पंचायतों ने समिति टेण्डर कर नियमों के वीरुद्ध भूगतान किया है, तो गलत है। वही संबंधित पंचायत समितियों के विकास अधिकारीयों ने भी अपना-अपना पल्डा झाड
दिया है। ऐसे में ग्राम पंचायत के स्तर के सरपंचो व कार्मिको पर वित्तीय अनियमिताओं को लेकर कार्यवाही हो सकती है।

जिला परिषद् सिराेही से आयेगा भूगतान! ठेकेदार
सिरोही जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में वॉल पेन्टिंग करवाये आया ठेकेदार महानरेगा व स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभार्थियों की सूची अपने साथ लेकर आये थे, तथा ठेकेदर ने बताया कि वॉल पेन्टिंग का फण्ड जिला परिषद् सिरोही से ग्राम पंचायतों में दिया जायेंगा। एक तरफ मुख्य कार्यकारी अधिकारी वॉल पेन्टिंग टेण्डर के बारे में पुरी तरह से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे है, तो दुसरी तरफ ग्राम पंचायतें। ऐसे में सवाल उठता है कि ठेकेदार के पास लाभार्थियों की सूची किसने और क्यों उपलब्ध करवाई तथा ठेकेदार को कैसे पता कि जिला परिषद् से फण्ड आयेंगा! जबकि वॉल पेन्टिंग में करोडों रूपये का भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी भी मौन धारण कर आखिर क्यों बैठे है!
फारमेट आधा अधुरा, तो अक्षर भी बडे बडे
सिरोही जिले की पंचायत समितियों के अधीन ग्राम पंचायतों में नियमों के विरूध वॉल पेन्टिंग का कार्य हुआ, लेकिन जिला स्तरीय अधिकारी मौन है। वही ग्राम पंचायतों में ठेकेदार ने दिवारों पर घटिया वॉल पेन्टिंग कर बडे-बडे स्वच्छता संबंधित व योजना का नाम लिख दिया है तथा लाभार्थीयों की जानकारी भी निर्धारित फारमेट में आधु-अधुरी लिखी हुई है। वही लाभार्थीयों के नाम ऐसी जगह लिखे है, जिनकी कोई उपयोगतिा भी नहीं है। दिवार लेखन कार्य व टेण्डर प्रक्रिया में पुरी तरह से ग्रामीण कार्य निर्देशिका के विरूध हुआ है।
शिव सेना ने भ्रष्ट्राचार में दर्ज करवाया प्रकरण
सिरोही जिले की ग्राम पंचायतों में नियमों के विरुद्ध ग्राम पंचायत स्तर पर वॉल पेन्टिंग का भूगतान करवाने, घटिया वॉल पेन्टिंग व नियमों के विरुद्ध लेखन कार्य करवाने को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, संभागीय आयुक्त, पंचायतीराज विभाग सहित अन्य अधिकारीयों के समक्ष प्रकरण दर्ज करवाकर जांच करने की मांग की है।
दिवार का लेखन प्रारूप भी अधुरा
पेन्टिंग कार्य योजना की पारदर्शिता के लिए हर वर्ष सरकार की तरफ से करवाई जा रही है, लेकिन इस कार्य में भी बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त हो गया है। ग्राम पंचायतों में सरकारी की तरफ से लेखन प्रारूप 10 बिन्दुओं का आया है, लेकिन सिरोही में ठेकेदार ने मात्र 8 बिन्दुओं को दर्शाया है। और लाभार्थी की उम्र का कॉलम खाली है। एवं यूनिक आईडी एसबीएम व भूगतान की दिनांक कॉलम लिखा ही नहीं गया है। फिर भी नियमों के विरूध कई ग्राम पंचायतों ने भूगतान कर दिया। जो सीधा अनियमिताओं में आता है।
इनका कहना है कि -
वॉल पेन्टिंग का कार्य व या टेण्डर मेरे कार्यालय से नहीं हुआ है, और न ही मुझे किसी प्रकार की जानकारी है। जांच करवाई जायेंगी।
- भागीरथ विश्नोई मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिशद सिरोही
वॉल पेन्टिंग के मार्फत ग्राम पंचायतों में भारी वित्तीय अनियमिताएं तथा भ्रष्ट्राचार हो रहा है, जिसको लेकर उच्चधिकारीयों व भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो में परिवेदना दर्ज कर जांच की मांग की है, अगर प्रशासन ने समय पर जांच कर दोशियों के विरूध कार्रवाही नहीं की, तो सरकार व अधिकारीयों के विरूध आक्रोश प्रकट करते आन्दोलन छेडा जायेंगा।
- रमेश रावल जिला प्रमुख शिव सेना, सिरोही।