- उथमण टोल प्लाजा पर परिवहन विभाग की अवैध वसूली
- जांच की आड़ में भारी वाहनों से वसूली कर रहे उडऩदस्ते
सिरोही. फोरलेन पर पालड़ी एम. के समीप उथमण टोल प्लाजा भी इन दिनों अवैध वसूली का अड्डा बना हुआ है। परिवहन विभाग के उडऩदस्ते यहां खड़े रहते हुए वाहनों से रातभर वसूली कर रहे हैं। गार्ड्स व प्राइवेट लोग वाहनों से तीन सौ-तीन सौ रुपए वसूलते रहते हैं। इस दौरान परिवहन निरीक्षक भी मौके पर तो रहते हैं, लेकिन वे वाहन में ही बैठे नजर आए। फस्र्ट राजस्थान की टीम ने यहां शनिवार रात स्टिंग ऑपरेशन किया, जिसमें इस तरह के फुटेज सामने आए हैं।

तब तपाक से बोले, ऐसा नहीं है
परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में अवैध वसूली जैसे मामलों को लेकर सिरे से इनकार किया था। जांच की आड़ में वाहनों से अवैध वसूली के समाचारों को लेकर सांसद लुम्बाराम चौधरी ने सवाल उठाया तो वे तपाक से बोले कि ऐसा नहीं है। वैसे उथमण टोल के समीप चल रही वसूली को देखे तो हकीकत कुछ और ही नजर आती है।
इन्होंने भरी बैठक में यह कहा था
वैसे करोंटी व मावल में अवैध वसूली के समाचारों को लेकर सवाल उठने पर सिरोही परिवहन निरीक्षक ने कहा था कि जो इंस्पेक्टर मंडार में जांच करके भ्रष्टाचार कर रहा है, वो करोंटी पर आकर भ्रष्टाचार कर रहा है वो यहां उथमण टोल पर जांच कर रहा है वो क्या ईमानदार हो गया। अब उन्होंने भरी बैठक में ऐसा क्यों कहा यह वे ही बता सकते हैं।

अवैध वसूली नहीं कर रहे …
उथमण टोल प्लाजा के समीप जांच करते हैं, लेकिन अवैध वसूली जैसी कोई बात नहीं है।
– सुजानाराम चौधरी, परिवहन निरीक्षक, सिरोही
जांच करवाएंगे…
हाईवे पर उडऩदस्ते जांच कर सकते हैं और नियमानुसार राजस्व वसूली कर सकते हैं, लेकिन अवैध रूप से पैसे ऐंठना गलत है। इस तरह के मामलों में जांच करवाई जाएगी।
– लुम्बाराम चौधरी, सांसद, सिरोही-जालोर