spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
HomeRajasthanConstable of the Month अवार्ड से 6 पुलिसकर्मी सम्मानित, सराहनीय सेवा के...

Constable of the Month अवार्ड से 6 पुलिसकर्मी सम्मानित, सराहनीय सेवा के लिए मिला अवार्ड

जयपुर, 14 मई 2025। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में छह पुलिसकर्मियों को “कांस्टेबल ऑफ द मंथ” (Constable of the Month) अवार्ड से नवाजा गया।

पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने उत्कृष्ट, मेहनती और समर्पित कार्य करने वाले इन पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिन्ह प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

Constable of the Month अप्रैल 2025 के लिए सम्मानित पुलिसकर्मी

अन्नपूर्णा (महिला कांस्टेबल, थाना बजाज नगर) — महिलाओं से जुड़े मामलों में कुशलता व संवेदनशीलता से कार्य कर उत्कृष्ट सेवा दी।

हंसराम (कांस्टेबल, थाना बगरू) —

सीसीटीवी विश्लेषण और सटीक सूचना के आधार पर ज्वैलरी लूट मामले का खुलासा कर मुख्य आरोपियों को धर दबोचा।

महिपाल (कांस्टेबल, थाना विद्याधर नगर) — वांछित इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के साथ कई वाहन चोरी मामलों का किया खुलासा।

readalso: कुर्सी पर कुंडली मारकर बैठे वरिष्ठ सहायक पर लटकी कार्रवाई की तलवार

पवन कुमार (कांस्टेबल, थाना श्यामनगर) —

चैन स्नैचिंग, लूट और नकबजनी के मामलों में सक्रियता से कार्रवाई करते हुए 25 लाख रुपये का माल बरामद कराया।

हरीश कुमार (कांस्टेबल, यातायात शाखा पूर्व) — गोविंद मार्ग जैसे व्यस्त क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण में अहम योगदान दिया।

हरिसिंह (कांस्टेबल, पुलिस उपायुक्त कार्यालय) — पुलिस पहचान पत्र और रिट पिटिशन संबंधित कार्यों का तकनीकी रूप से कुशल संचालन किया।

पुलिस आयुक्त जोसफ ने इन सभी पुलिसकर्मियों को समाज सेवा में उनकी उत्कृष्ट भूमिका के लिए बधाई दी

और अन्य कर्मियों को भी इसी तरह प्रेरित होकर कार्य करने का संदेश दिया।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें