spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
HomeRajasthanगुजरात में भाजपा विधायकों के प्रशिक्षण पर गहलोत का तंज: "डेढ़ साल...

गुजरात में भाजपा विधायकों के प्रशिक्षण पर गहलोत का तंज: “डेढ़ साल बाद सरकार को ट्रेनिंग की ज़रूरत क्यों पड़ी?”

जयपुर 5 मई 2025। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former Chief Minister Ashok Gehlot) ने गुजरात के केवड़िया में चल रहे भाजपा विधायकों और मंत्रियों के प्रशिक्षण शिविर को लेकर तीखा हमला बोला है।

गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए पूछा कि

आखिर डेढ़ साल सरकार चलाने के बाद प्रशिक्षण की क्या आवश्यकता पड़ गई?

गहलोत ने लिखा, “यह बेहद आश्चर्यजनक है कि

राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित पूरी भाजपा सरकार और विधायक दल गुजरात के आलीशान टैंट नुमा रिसॉर्ट में प्रशिक्षण लेने जा रहे हैं।

क्या भाजपा हाईकमान को अब लगने लगा है कि राजस्थान की सरकार विफल हो चुकी है?”

Former Chief Minister Ashok Gehlot ने पूछा “प्रशिक्षण राजस्थान में क्यों नहीं हो सकता?”

गहलोत ने सवाल किया कि जब G-20 सम्मेलन जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजन जयपुर और उदयपुर में आयोजित किए जा सकते हैं,

readalso: राजेंद्र गुढ़ा का बड़ा आरोप: “जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार, मलाई अशोक गहलोत ने खाई”

तो भाजपा सरकार का प्रशिक्षण शिविर गुजरात में क्यों? उन्होंने कहा कि राज्य की जनता गर्मी, पानी-बिजली की समस्या और चिकित्सा अव्यवस्था से जूझ रही है, और सरकार बाहर मौज कर रही है।

गहलोत ने लिखा, “राजस्थान की जनता गर्मी में बिजली और पानी की भारी कमी से त्राहिमाम कर रही है।

लेकिन भाजपा की पूरी सरकार गुजरात में मौज-मस्ती कर रही है। यह जनता देख रही है और इसे याद रखेगी।”

गहलोत ने भाजपा को याद दिलाया कि जब उनकी सरकार को गिराने की कोशिश हुई थी,

तो उन्होंने विधायकों को एकजुट रखने के लिए कुछ दिन होटल में रहना पड़ा था।

उन्होंने लिखा, “भाजपा के प्रलोभन विफल हुए, और सत्य की जीत हुई।

लेकिन आज वही भाजपा खुद आलीशान रिसॉर्ट में डेरा डाले हुए है।”

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें