spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
HomeRajasthanJalore - Sirohi को मिली नई रेलगाड़ी की सौगात, आबुरोड़ रेलवे स्टेशन...

Jalore – Sirohi को मिली नई रेलगाड़ी की सौगात, आबुरोड़ रेलवे स्टेशन पर पुणे-जोधपुर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

सिरोही/आबुरोड़। आज सिरोही-जालोर (Jalore Sirohi) जिले के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा जब आबुरोड़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित भव्य स्वागत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा सिरोही-जालोर (Jalore Sirohi) संसदीय क्षेत्र को नई यात्रीगाड़ियों की सौगात दी गई।
इस अवसर पर पुणे-जोधपुर वाया आबुरोड़ चलने वाली नई यात्रीगाड़ी का स्थानीय लोगों आबुरोड स्टेशन पर द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, जालोर — सिरोही (Jalore Sirohi) सांसद लुंबाराम चौधरी सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया, जो इस नई ट्रेन सेवा को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए।

नई ट्रेन सेवा से अब सिरोही, जालोर और आसपास के लोगों को महानगरों तक सीधी रेल सुविधा प्राप्त होगी,

जिससे पर्यटन, व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।

readalso: सेहरा सजा पर बारात छोड़ लुटेरों से लडऩे निकले सवाईसिंह

Jalore Sirohi क्षेत्र को नई यात्रीगाड़ियों की सौगात

यह नई ट्रेन पुणे से कल्याण, सूरत, अहमदाबाद, आबूरोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध होते हुए जोधपुर तक चलेगी।

इससे यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही व्यापार, शिक्षा, पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

क्षेत्रवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

जनता ने कहा कि यह पहल ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना को साकार करती है।

रेलवे मंत्रालय की इस सौगात से राजस्थान के सिरोही जिले को एक नई रेल पहचान मिली है,

जिससे राज्य के पश्चिमी भाग का संपर्क देश के प्रमुख शहरों से और अधिक मजबूत होगा।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें