spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
HomeRajasthanPolice Alankaran samaroh 2025: 195 पुलिस अधिकारी व कार्मिक सम्मानित, ADG दिनेश...

Police Alankaran samaroh 2025: 195 पुलिस अधिकारी व कार्मिक सम्मानित, ADG दिनेश एमएन ने किया सम्मानित

जयपुर, 8 मई। आमेर रोड स्थित सीआईडी सीबी लाइन में गुरुवार को आयोजित Police Alankaran samaroh 2025 में स्टेट क्राइम ब्रांच के 195 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को विभिन्न पदकों और सेवा चिन्हों से सम्मानित किया गया।

समारोह में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (ADG) अपराध श्री दिनेश एमएन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सभी Police Alankaran samaroh सम्मानित कार्मिकों को शुभकामनाएं दीं।

readalso: ऑपरेशन सिंदूर: भारत की सख्त कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की गोलीबारी; पंजाब में आधी रात धमाकों की गूंज

ADG दिनेश एमएन ने कहा, “यह पदक केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों के प्रतीक नहीं, बल्कि उन उच्च मानकों का प्रतीक हैं जिनके लिए हमारा पुलिस बल प्रतिबद्ध है।”

एडीजी एम एन ने कहा कि आपने अपने कर्तव्य निष्ठा, साहस एवं समर्पण के माध्यम से विशिष्ट पहचान बनाई है।

आपके द्वारा प्राप्त किए गए यह पदक केवल आपकी व्यक्तिगत उपलब्धियों का प्रतीक ही नहीं बल्कि उस उच्च मानक को भी प्रदर्शित करता है,

जिसके लिए हमारा पूरा पुलिस बल प्रतिबद्ध है। आपका उदाहरण दूसरे पुलिसकर्मियों को भी अपना उच्चतम प्रदर्शन प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा कि यह सम्मान अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे।

🏅 सम्मान प्राप्त कार्मिकों की सूची:

मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक – 6 पुलिसकर्मी

🔹 राजस्थान पुलिस सेवा पदक – 1 पुलिसकर्मी

अति उत्कृष्ट सेवा पदक – 8 पुलिसकर्मी

उत्कृष्ट सेवा पदक – 9 पुलिसकर्मी

🔹 सर्वोत्तम सेवा चिन्ह – 27 पुलिसकर्मी

अति उत्तम सेवा चिन्ह – 32 पुलिसकर्मी

🔹 उत्तम सेवा चिन्ह – 112 पुलिसकर्मी

कुछ प्रमुख नाम जिनको किया गया सम्मानित:

आदर्श चौधरी, राजेश कुमार, मनीषा कुमारी – मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक

चन्द्र सिंह – राजस्थान पुलिस सेवा पदक

कबीर खान, कजोड मल सैनी, सुनीता माथुर – अति उत्कृष्ट सेवा पदक

सुरेंद्र कुमार, मथुरेश कुमार कसाना, गौरी शंकर त्रिपाठी – उत्कृष्ट सेवा पदक

स्नेह लता, प्रदीप कुमार, सपना राठौड़ – अति उत्तम सेवा चिन्ह

कैलाश चंद मीणा, बबीता, गंगाराम मीणा, सुमन, अनिल कुमार – उत्तम सेवा चिन्ह

समारोह में उपस्थिति:

इस अवसर पर आईजी परम ज्योति, डीआईजी प्रहलाद कृष्णिया, एसपी लक्ष्मण दास, राजेश कांवट, सतनाम सिंह सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें