spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
HomeRajasthanखरगे के 'ज्योतिर्लिंग' बयान पर गरमाई सियासत, भाजपा बोली - हिन्दू भावनाओं...

खरगे के ‘ज्योतिर्लिंग’ बयान पर गरमाई सियासत, भाजपा बोली – हिन्दू भावनाओं का अपमान

जयपुर, 28 अप्रैल 2025 – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) द्वारा स्वयं को “ज्योतिर्लिंग” बताने वाले बयान को लेकर राजस्थान की राजनीति में घमासान मच गया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने खरगे के इस बयान को हिन्दू समाज की भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया है

और इसे हिन्दू धर्म का अपमान करार दिया है।

“खरगे का बयान अस्वीकार्य, हिन्दू समाज सहन नहीं करेगा”: मदन राठौड़


मदन राठौड़ ने कहा, “मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने खुद को 12 ज्योतिलिंगों में से एक ‘मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग’ बताया है,

यह बयान हिन्दू समाज का सीधा अपमान है।

संसद में मल्लिकार्जुन नाम कहने पर आपत्ति जताने वाले खरगे, जनसभा में स्वयं को ज्योतिर्लिंग बता रहे हैं।

यह दोहरा मापदंड है।”

“संविधान की हत्या करने वाली कांग्रेस कर रही है ‘संविधान यात्रा’ की नौटंकी”

भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ यात्रा’ पर भी तीखा हमला बोला।

राठौड़ ने कहा, “संविधान को कुचलने वाली कांग्रेस आज उसकी रक्षा का नाटक कर रही है।

इमरजेंसी, शाहबानो केस जैसे तमाम उदाहरण हैं जब कांग्रेस ने संविधान का अपमान किया।”

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की यह यात्रा सिर्फ वोटबैंक और गांधी परिवार को बचाने की रणनीति है।

ऐसे में मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को इस तरह का ढ़ोंग नहीं रचना चाहिए।

readalso: भाजपा ने पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा की प्राथमिक सदस्यता की समाप्त

“संविधान नहीं, गांधी परिवार का अस्तित्व है खतरे में”: मदन दिलावर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, “गांधी परिवार को जनता ने पिछले 30 वर्षों से नकार दिया है।

कांग्रेस की यह यात्रा संविधान के लिए नहीं, बल्कि गांधी परिवार के अस्तित्व को बचाने के लिए है।”

उन्होंने कांग्रेस पर 93 बार चुनी हुई सरकारें गिराने का भी आरोप लगाया और इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र पर हमला बताया।

“कांग्रेसियों के अंदर भरी है नकारात्मकता”: जोगाराम पटेल

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के मन में नकारात्मकता भरी हुई है,

और वे संविधान की रक्षा की पात्रता नहीं रखते।

उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी की जमानत का हवाला देते हुए कहा कि

कांग्रेस आज भी एक परिवार की गुलामी में बंधी हुई है।

मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) एक परिवार के बचाव के लिए ऐसा कृत्य कर रहे है।

“मोदी सरकार में देश बना टॉप-5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल”


जोगाराम पटेल ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि

2G घोटाले वाली यूपीए सरकार के बाद अब भारत 5G युग में प्रवेश कर चुका है।

उन्होंने कहा, “यूपीए सरकार के दौरान नीतियों में पंगुता थी

, जबकि एनडीए सरकार ने निवेश, रोजगार और विकास को प्राथमिकता दी है।”

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें