
जयपुर, 29 अप्रैल 2025। राजस्थान अक्षय ऊर्जा ( Renewable Energy) के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है।
राज्य सरकार “विकसित राजस्थान” के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
CM आवास पर केन्द्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल के साथ राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
राज्य सरकार किसानों को 2027 तक दिन में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है।
readalso:कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्टर पर बीजेपी का हमला, कहा– “कांग्रेस बन गई है लश्कर-ए-पाकिस्तान”
फरवरी 2025 से अब तक राज्य में पीक डिमांड 19,165 मेगावाट तक पहुंच चुकी है, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि
केन्द्र व राज्य सरकार की संयुक्त परियोजनाओं को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए, जिससे विकास की गति तेज हो सके।
राजस्थान अक्षय ऊर्जा में अग्रणी, पीएम योजनाओं में शानदार प्रगति
केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बैठक में कहा कि
पीएम कुसुम योजना और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में राजस्थान ने उल्लेखनीय प्रगति की है।
राजस्थान न केवल अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) उत्पादन में आगे है
बल्कि स्मार्ट ग्रिड व ऊर्जा भंडारण तकनीक को भी तेजी से अपनाकर उदाहरण पेश कर रहा है।
उन्होंने राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम द्वारा दिसंबर 2024 तक ₹355 करोड़ से अधिक का लाभ अर्जित करने पर प्रसन्नता जताई
और पंप स्टोरेज तथा बैटरी स्टोरेज परियोजनाओं को विस्तार देने पर बल दिया।
राज्य बजट 2025-26 में निःशुल्क बिजली योजना के लाभार्थियों को PM सूर्य घर योजना से जोड़कर 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की।
केन्द्रीय मंत्री ने अधिक से अधिक परिवारों को इस योजना से जोड़ने के लिए जागरूकता में तेजी लाई जाए।
साथ ही, सरकारी कार्यालयों और आवासीय उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने को प्राथमिकता देने की बात कही।