
जयपुर | 9 मई 2025 | राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री प्रेमचन्द बैरवा ने शुक्रवार को शासन सचिवालय, जयपुर में आयोजित परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक (Transport review meeting) में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना को लॉजिस्टिक सहयोग तत्परता से उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है, और
ऐसे में सेना व अर्द्ध सैनिक बलों के सुगम परिवहन के लिए परिवहन विभाग को पूरी तरह से सक्रिय रहना होगा।
श्री बैरवा ने स्पष्ट किया कि मौजूदा तनावपूर्ण हालातों में भारतीय सेना के मूवमेंट में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आनी चाहिए।
readalso: Jaipur IPL match postponed: 16 मई को नहीं होगा राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबला
Transport Review Meeting प्रमुख निर्देश:
सैनिक परिवहन के लिए सभी आवश्यक संसाधनों की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जाए
राजस्थान रोडवेज की बसों को आपात स्थिति के लिए रिजर्व में रखा जाए।
जिला प्रशासन को भी लॉजिस्टिक सपोर्ट हेतु तत्परता बरतने के निर्देश।
सीमावर्ती जिलों में रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति पर बल दिया गया।
ड्राइवर, वाहन व रूट प्लानिंग में कोई कमी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि CM भजनलाल शर्मा लगातार सीमावर्ती जिलों की सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दे रहे हैं
और सभी संबंधित विभागों को इस दिशा में समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए।
आपदा प्रबंधन के लिए विशेष तैयारी:
बैरवा ने आपदा प्रबंधन पर कहा कि सड़क सुरक्षा विभाग और परिवहन विभाग मिलकर यह सुनिश्चित करें कि
आपात स्थिति में यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो सके।