spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
HomeRajasthanVasundhra Raje ने म्यान से निकाली तलवार, कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री चौधरी...

Vasundhra Raje ने म्यान से निकाली तलवार, कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री चौधरी ने भी की शिरकत

जयपुर/सिरोही, 3 मई 2025। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री Vasundhara Raje ने सिरोही जिले के रेवदर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की।

यह आयोजन श्री आंजनी माताजी मंदिर के जीर्णोद्धार तथा श्री उत्तमेश्वर महादेव व राजेश्वर भगवान के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आयोजित किया गया था।

इस मौके पर वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) ने तलवार निकालते हुए कहा,

“राजनीति ने बहुत कुछ सिखाया है, लेकिन सिरोही की भूमि ने सिखाया कि तलवार को म्यान से कब और कैसे निकालना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि सिरोही की जनता हमेशा उनके साथ ढाल बनकर खड़ी रही है

और यह भूमि ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व रखती है।

Vasundhra Raje ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर दिया जोर

राजे ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर भी जोर देते हुए कहा, “बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है। जब महिलाएं मजबूत होंगी, तभी परिवार और प्रदेश भी मजबूत होंगे।”

इस धार्मिक कार्यक्रम के बाद Vasundhara Raje ने सोशल मीडिया पर एक कविता पोस्ट कर अपने दिल की बात साझा की:

“ग़मों की आँच पर आँसू उबाल कर देखो,


बनेंगे रंग किसी पर भी डाल कर देखो।

तुम्हारे दिल की चुभन ज़रूर कम होगी,


किसी के पाँव से काँटा निकाल कर तो देखो।”

राजे की इस पोस्ट के राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं,

क्योंकि वे पिछले कुछ समय से भाजपा की मुख्यधारा से दूर दिखाई दे रही हैं।

उनकी कविताएं और प्रतीकात्मक टिप्पणियाँ राजनीतिक संकेतों से भरपूर मानी जा रही हैं।

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी शनिवार को रेवदर क्षेत्र के दौरे पर रहे।

सिंगारली खेड़ा स्थित श्री अंजनी माता मंदिर,

उत्तमेश्वर महादेव मंदिर,

राजेश्वर भगवान मंदिर के जीर्णोद्धार व प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री चौधरी ने कहा, “किसान इस देश का अन्नदाता है

और उसका सम्मान हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए।

किसान वह है जो पूरे देश का पेट भरता है और हर मौसम में मेहनत करता है।”

उन्होंने ग्रामीण जनता को आत्मनिर्भर बनने और अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़े रहने का संदेश भी दिया।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें