राजस्थान सरकार मनाएगी अगस्त क्रांति सप्ताह

राजस्थान सरकार मनाएगी अगस्त क्रांति सप्ताह

फर्स्ट राजस्थान - सिरोही।

गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले की सभी तहसील मुख्यालयों में होंगे 9 से 15 अगस्त तक विविध आयोजन
सिरोही 4 अगस्त। राजस्थान सरकार की कला, साहित्य-संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती वर्ष के आयोजन की श्रंखला में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक “अगस्त क्रांति सप्ताह” का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान सरकार की ओर से जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के जिला संयोजक राजेन्द्रसिंह सांखला ने बताया कि महात्मा गांधी के विचारों के अनुरूप इस “अगस्त क्रांति सप्ताह”में सिरोही जिले के मुख्यालय एवं समस्त उपखंड पर राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रतिदिन विविध आयोजन किए जाएंगे। सांखला ने बताया कि सप्ताह के प्रथम दिन 9 अगस्त को जिला एवं तहसील स्तर पर स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्ति के पास 150 पौधो का रोपण कर गांधी वाटिका का निर्माण एवं पौधा रोपण स्थल पर सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से भारत छोड़ो आंदोलन पर विचार गोष्ठी की जाएगी।

यह आयोजन भी होंगे :
इसी तरह 10 अगस्त को “स्वच्छ राजस्थान” के तहत जिला एवं उपखण्ड स्तर पर सफाई कार्य ,11 अगस्त को जिला एवं उपखण्ड स्तर पर सफाई कर्मियों का सम्मान किया जाएगा,12 अगस्त को “पहला सुख निरोगी काया” के अंतर्गत सोशल मीडिया के जरिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ आमजन को कोरोनावायरस से बचाव के प्रति जागरूकता का आयोजन इसी तरह 13 अगस्त को 150 कोरोना योद्धा जिसमें महिलाएं, डॉक्टर नर्स (समस्त मेडिकल कर्मी) पुलिस, सफाई कर्मी आदि सभी को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्हाने बताया कि 14 अगस्त को गौशाला में ऑनलाइन किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन होगा एवं अंतिम दिन 15 अगस्त को एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का समापन किया जाएगा सांखला ने बताया कि “अगस्त क्रांति सप्ताह”के आयोजित कार्यक्रमों के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति की बैठक अगस्त के प्रथम सप्ताह में होनी है। जिसमें आए सुझाव एवं प्रस्ताव के अनुरूप समस्त आयोजन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।