spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानसट्टा-मटका कारोबार की जालोर में दस्तक, झाब में बना सेंटर

सट्टा-मटका कारोबार की जालोर में दस्तक, झाब में बना सेंटर

  • राजस्थान व गुजरात के कई जिलों को यहीं से कर रहे संचालित
  • जुआ-सट्टा के जाल में फंसकर बर्बाद हो रहे कई परिवार

जालोर. अभी तक आपने जुआ-सट्टा और गुब्बाखाई जैसे शब्द सुने ही होंगे। यह भी सुना होगा कि इस तरह का सट्टा मटका मुख्यत: मुम्बई से संचालित होता है। लेकिन, अब यह जालोर तक दस्तक दे चुका है। जालोर जिले के झाब क्षेत्र में इस कारोबार का वृहद स्तर पर संचालन किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। चौंकना लाजिमी पर हकीकत यही है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में एक कृषि कुएं पर पूरा सैटअप जमाया गया है। साथ ही आसपास के कई जिलों के बुकियों को यहीं से संचालित किया जा रहा है।

जुआ के जाल में फंस रहे लोग
जुआ-सट्टा के जाल में फंसकर लोग परिवार बर्बाद कर रहे हैं। शहर तो शहर गांवों में भी सट्टे के अंक लिखे जाते हैं। भाग्य आजमाने के चक्कर में लोग जुआ-सट्टा के दलदल में धंसते जाते हैं।

… ताकि कम लोड में ज्यादा मुनाफा बन सके
बताया जा रहा है कि झाब क्षेत्र में कुछ समय से जुआ कारोबारियों ने पांव जमाए हैं। मुम्बई में जहां देशभर के सटोरियों का कारोबार संचालित होता है, लेकिन अब उसका एक बड़ा हिस्सा यहीं से संचालित हो रहा है। माना जा रहा है कि एक ही जगह ज्यादा लोड न बढ़े तथा कारोबार बढ़ाया जा सके इसलिए यह किया गया है।

कई जिलों के बुकी इस नए सेंटर से जुड़े
सूत्रों के अनुसार गुजरात के कारोबारी ने झाब क्षेत्र में अपना काम शुरू किया है। यहां सप्ताह के पांच दिन बुकिंग का काम चलता है। सप्ताह के अंतिम दो दिन शनिवार व रविवार को अवकाश रहता है। बताया जा रहा है कि राजस्थान व गुजरात के कई जिलों के बुकियों को अब इस नए सेंटर से जोड़ा गया है।

जिम्मेदारों की अनदेखी का एक कारण मिलीभगत भी
वैसे झाब क्षेत्र से मिली पुष्ट खबरों के अनुसार यह कारोबार एक कृषि कुएं पर चल रहा है। इसमें स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारों की अनदेखी का एक कारण मिलीभगत भी हो सकता है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले से अनभिज्ञता ही जता रहे हैं। अधिकारी बताते हैं कि इस तरह की कोई जानकारी उनके पास नहीं आई है।

हमारे पास जानकारी नहीं है…
इस तरह की कोई जानकारी हमारे पास नहीं आई है। फिर भी टीम भेजकर पता करवाते हैं। ऐसा कुछ मामला होगा तो जरूर कार्रवाई की जाएगी
– ज्ञानचंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक, जालोर

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें