spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानबिछीवाड़ा के दरबार में सजा सट्टा कारोबार का दरबार

बिछीवाड़ा के दरबार में सजा सट्टा कारोबार का दरबार

  • मुम्बई के कारोबारी ने गुजरात बॉर्डर के डूंगरपुर को बनाया सेंटर
  • पुलिस थाने से आठ किमी दूरी पर हाईवे से सटा यह अड्डा

डूंगरपुर. मुम्बई के मटका कारोबारी ने अब डूंगरपुर में अपना अड्डा जमाया है। सट्टा-मटका का कारोबार गुजरात बॉर्डर से सटे बिछीवाड़ा के दरबार गांव में चल रहा है। बताया जा रहा है कि कारोबारी ने यहां दो माह पहले ही अपना नया सेंटर शुरू किया है। हाईवे से सटी एक होटल के पीछे फार्म हाउस पर यह अड्डा संचालित हो रहा है। वैसे बिछीवाड़ा थाने से इसकी दूरी भी महज आठ किमी ही बताई गई है। इसके बावजूद पुलिस को इसकी जानकारी क्यों नहीं हो पाई यह कहना मुश्किल है।

कहीं मिलीभगत का मामला तो नहीं
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मटका कारोबारी ने दरबार गांव के समीप एक कृषि कुएं पर अड्डा जमा रखा है। यह अड्डा पुलिस थाने से आठ किमी की दूरी पर ही है। इसके बावजूद पुलिस-प्रशासन इस अवैध कारोबार के बारे में अनभिज्ञता जता रहा है। माना जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारों की अनदेखी का एक कारण मिलीभगत भी हो सकता है।

अब दरबार गांव से हैंडल हो रहे बुकी
बताया जा रहा है कि दरबार क्षेत्र में इस कारोबार का बड़े पैमाने पर संचालन किया जा रहा है। होटल के पीछे कृषि कुएं पर कारोबारी ने अपना पूरा सैटअप लगाया है। कई बुकियों को यहीं से संचालित किया जा रहा है। बुकी जुआ-सट्टा के जाल में फंसाकर लोगों की गाढ़ी कमाई को लूट रहे हैं।

अवैध कारोबार से अनभिज्ञ बने जिम्मेदार
सूत्र बताते हैं कि सट्टे का यह कारोबार दरबार गांव के समीप एक कृषि कुएं पर चल रहा है। बताया जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारों ने इस कारोबार की ओर से आंखें मूंद रखी है। अधिकारियों को पूछे जाने पर अनभिज्ञता जताई जा रही है। उनका कहना हैं कि इस तरह के अवैध कारोबार की कोई जानकारी नहीं है।

जुआ-सट्टा के जाल में बर्बाद हो रहे लोग
दरबार गांव में सट्टा-मटका कारोबार का नया सेटअप शुरू किया गया है। यहां से गुजरात व राजस्थान के कई जिलों के बुकी हैंडल हो रहे हैं। माना जा रहा है कि राजस्थान व गुजरात के कई जिले तो क्या मुम्बई में बढ़ रहे लोड को भी यहीं से कम करने का काम चल रहा है। एक ओर जुआ-सट्टा के जाल में फंसकर लोग बर्बाद हो रहे, वहीं जिम्मेदारों के पास इस कारोबार को लेकर कोई जानकारी तक नहीं है।

जालोर के झाब में चला चुके हैं सेंटर
ज्ञातव्य है कि कुछ समय पहले जालोर में सांचौर स्थित झाब के समीप सेंटर डवलप किया गया था। समाचारों की सुर्खियां बनने पर कारोबारी ने झाब से तत्काल ही डेरा समेट लिया। इसके बाद ये लोग डूंगरपुर के बिछीवाड़ा में शिफ्ट हो गए। बिछीवाड़ा के दरबार गांव में भी करीब दो माह से यह सेंटर चलना बताया जा रहा है।

जांच करवाती हूं…
अभी इस तरह के कारोबार को लेकर कोई जानकारी मेरे पास नहीं आई है। आपने बताया है तो मैं किसी अधिकारी से इस मामले की जांच करवाती हूं। इसके बाद ही कार्रवाई हो सकेगी।

  • मोनिका सैन, पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर
संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें