spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थान23 साल के युवक ने की आत्महत्या: हाथ पर लिखा- "कुछ समझ...

23 साल के युवक ने की आत्महत्या: हाथ पर लिखा- “कुछ समझ नहीं आ रहा और बेवजह के विचार आ रहे हैं”

  • आबूरोड के जूनी खराड़ी क्षेत्र में 23 वर्षीय गुरमीत सोलंकी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की।
  • आत्महत्या से पहले अपने हाथ पर लिखा, “कुछ समझ नहीं आ रहा और बेवजह दिमाग में विचार आ रहे हैं।”
  • गुरमीत मानसिक रूप से परेशान था और इलाज चल रहा था।
23-Year-Old Commits Suicide in Rajasthan, Handwritten Note Found

आबूरोड के जूनी खराड़ी इलाके में गुरुवार रात एक 23 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक युवक, गुरमीत सोलंकी, ने आत्महत्या से पहले अपने हाथ पर पेन से एक नोट लिखा जिसमें उसने अपनी मानसिक परेशानी का जिक्र किया। उसने लिखा, “कुछ समझ नहीं आ रहा और बेवजह के दिमाग में विचार आ रहे हैं।”

मानसिक परेशानी के कारण था इलाजरत

हेड कांस्टेबल देवाराम मीणा ने बताया कि गुरमीत पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था और उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार रात, गुरमीत ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और फांसी लगा ली। जब परिवार ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला देखा, तो उसे तोड़कर अंदर गए। गुरमीत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया

घटना की जानकारी मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया। गुरमीत के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

आत्महत्या के पीछे की वजह की जांच जारी

पुलिस फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। गुरमीत के परिवार और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह समझा जा सके कि वह किन मानसिक दबावों से जूझ रहा था।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें