
जयपुर, 9 मई 2025। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती (Maharana Pratap Jayanti) के पावन अवसर पर आज जयपुर की सड़कों पर देशभक्ति और शौर्य का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
SKIT कॉलेज, जगतपुरा से शुरू हुई केसरिया वाहन रैली ने पूरे शहर को भगवा रंग में रंग दिया।
यह रैली महाराणा प्रताप सर्किल तक पहुंची, जहां हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
रैली में शामिल सभी प्रतिभागी केसरिया साफा पहने और हाथों में भगवा पताका थामे हुए नजर आए।
“महाराणा प्रताप की जय” के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
यह रैली न सिर्फ राजपूत समाज का गौरव दिखा रही थी,
बल्कि यह देशभक्ति, एकता और शौर्य का प्रतीक भी बनी।
Maharana Pratap Jayanti: भगवा ध्वज और जयघोष से गूंजा वातावरण
readalso: Operation Sindoor update : 36 घुसपैठ नाकाम, S-400 ने मिसाइलों को किया ढेर
इस अवसर पर राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी, बिहार से विधायक चेतन आनंद, समाजसेवी बद्री सिंह राजावत,
पूर्व पार्षद ओम सिंह चंद्रावत, और देवी सिंह दोसा जैसे कई प्रमुख चेहरे उपस्थित रहे।

महाराणा प्रताप सर्किल पहुंचकर सभी ने महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए
और 51 फीट ऊंचा केसरिया ध्वज फहराया गया।
इस अवसर पर एकता और देशभक्ति की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि
जैसे महाराणा प्रताप ने हर वर्ग को साथ लेकर मातृभूमि की रक्षा की थी,
वैसे ही हम भी हर परिस्थिति में राष्ट्रहित में खड़े रहने का संकल्प लेते हैं।