- PWD इंजीनियर के ठिकानों पर ACB की छापेमारी में 50 लाख कैश और सोने-चांदी के गहने मिले।
- 18 बैंक खातों में 40 लाख, म्यूचुअल फंड में 50 लाख का निवेश और करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ।

जयपुर/जोधपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रविवार को PWD के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार मित्तल के चार शहरों में स्थित छह ठिकानों पर छापा मारा। इस ऑपरेशन बेफिक्र में ACB ने 50 लाख रुपये नकद, आधा किलो सोना, 1.5 किलो चांदी और करोड़ों की बेनामी संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किए।
चार शहरों में एकसाथ कार्रवाई
जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और फरीदाबाद में मित्तल के घर और अन्य परिसरों पर एक साथ छापेमारी की गई। ACB के DIG राहुल कोटोकी के नेतृत्व में कई टीमों ने तलाशी वारंट के साथ यह कार्रवाई की।
आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज
ACB को शिकायत मिली थी कि मित्तल ने अपनी वैध आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। गुप्त जांच के बाद पुष्टि हुई, जिसके बाद 4.02 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति के मामले में आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया।

कहां-कहां मिली संपत्ति?
- जयपुर: 4 प्लॉट, कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये।
- उदयपुर: 9 प्लॉट, अनुमानित कीमत 1.34 करोड़ रुपये।
- अजमेर और ब्यावर: 3 प्लॉट, कुल कीमत 6.5 लाख रुपये।
- बैंक बैलेंस: 18 बैंक खातों में 40 लाख रुपये जमा।
- म्यूचुअल फंड निवेश: 50 लाख रुपये से अधिक।
- वाहन खर्च: 15 लाख रुपये कार और बाइक पर खर्च।
ACB को मिले बेनामी संपत्तियों के सबूत
प्राथमिक जांच में मित्तल और उसके परिवारजनों द्वारा बेनामी संपत्तियों में निवेश के दस्तावेज मिले हैं। तीन बैंक लॉकर भी मिले हैं, जिनकी तलाशी अभी बाकी है।