spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानसचिन पायलट के दौरे से आनंदित नजर आ रहे आर्य तो आनंद...

सचिन पायलट के दौरे से आनंदित नजर आ रहे आर्य तो आनंद हुए खिन्न….

सत्ता से हाथ धोने के बाद भी नहीं निबटी गुटबाजी

गौरव मित्तल
फर्स्ट राजस्थान सिरोही। प्रदेश में सत्ता जाने के बाद भी कांग्रेस की गुटबाजी निबटने का नाम ही नहीं ले रही हैं।2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह आश्वस्त थी कि वो एक बार फिर वापसी करने जा रही हैं लेकिन पार्टी में अंदरूनी कलह समेत कई वजहों के चलते पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा।इतना सब हो जाने के बाद भी कांग्रेस की यह खाई पाटने का नाम ही नहीं ले रही हैं।

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष,उपमुख्यमंत्री समेत केंद्रीय मंत्री रह चुके सचिन पायलट के सिरोही दौरे से यह मामला फिर खुलकर सामने आ गया हैं।पायलट के सिरोही दौरे की खबर से ही गुटबाजी का असर देखने को मिल रहा हैं। दरअसल पायलट के दौरे की सूचना कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद जोशी की ओर से जारी ही नहीं की गई।इससे यह साबित होता हैं कि कांग्रेस की गुटबाजी जिलाध्यक्ष तक के सिर चढ़कर बोल रही हैं क्यूंकि प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता का जिले के दौरे पर आना और जिलाध्यक्ष की आनंद की यह खिन्नता पार्टी में ऑल इज वेल का संकेत नहीं हैं। जब पायलट के दौरे की सूचना जिलाध्यक्ष ने जारी नहीं की तो पूर्व जिलाध्यक्ष जीवाराम ने प्रेस नोट जारी किया और उनके कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

उस चुनाव के बाद पायलट की तरफ इस टीम का झुकाव-

दरअसल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीवाराम आर्य को टिकट देकर सभी को चौका दिया था। उस समय यहां से दिग्गज कांग्रेस नेता संयम लोढ़ा ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय ताल ठोकी थी और चुनाव में जीत हासिल की थी और प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार रही। विधायक संयम लोढ़ा को मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाया गया। उस चुनाव के बाद जीवाराम आर्य और उनकी टीम समेत एक धड़ा पायलट को ज्यादा पसंद करने लगा।

एक-दूसरे से कार्यक्रम से बना रहे दूरी-

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के सिरोही दौरे को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद जोशी ने पूरी तरह दूरी बना रखी हैं। ना केवल जिलाध्यक्ष बल्कि एक गुट ने खुद को इस कार्यक्रम से किनारें कर लिया हैं।ऐसे में अब पायलट समर्थक सिरोही मुख्यालय पर अपने नेता के बैनर होर्डिंग्स लगा रहे हैं।इन बैनर होर्डिंग्स में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोटो गायब हैं। ऐसे में सिरोही जिले में सियासी गपशप का दौर फिर शुरू हो गया हैं।

एक महीने पहले भी पायलट की तस्वीर नहीं होने से हुई थी नोंकझोंक-

करीब एक माह पहले प्रदेश मुख्यालय में एक कार्यक्रम में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की तस्वीर नहीं होने से नाराजगी खुलकर सामने आई थी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की पोती और पायलट समर्थक विभा माथुर ने इस बात का पुरजोर विरोध किया था और प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा से तीखी नोंकझोंक भी हुई थी। विभा ने तर्क दिया कि जब एक प्रमुख नेता की तस्वीर ही गायब हैं तो हम कांग्रेस को मजबूत करने की बात कैसे कर रहे हैं? उन्होंने सवाल करते हुए कहां कि जब बैनर में पूर्व सीएम अशोक गहलोत की तस्वीर क्यों हैं, और पायलट की क्यों नहीं हैं….प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह ने फैसले का बचाव करते हुए बैनर डिजाईन के पीछे प्रोटोकॉल को कारण बताया था।


संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें