- मधुमक्खियों के हमले में तीन नरेगा मजदूर घायल, एक की हालत नाजुक।
- घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाई।

राजस्थान के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के काछोली ग्राम पंचायत में मंगलवार को नरेगा मजदूरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब मजदूर ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य में जुटे थे। अचानक छत्ते से निकली हजारों मधुमक्खियों ने मजदूरों को घेर लिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हमले में तीन मजदूर घायल, एक की हालत गंभीर
हमले में बाबू खान, कुसुम बनो और मुकेश चौधरी घायल हो गए। खासकर बाबू खान की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मधुमक्खियां उनके चेहरे और कपड़ों से चिपकी हुई थीं। उन्हें तुरंत स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सरपंच पहुंचे मौके पर, अस्पताल में इलाज जारी
गांव के सरपंच कालू सिंह देवड़ा ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि मधुमक्खियों के डंक निकालने का काम जारी है।