- भरतपुर बीजेपी अध्यक्ष ऋषभ बंसल का जयपुर के निजी अस्पताल में आज सुबह 7 बजे निधन हुआ।
- छह दिन पहले जमीन विवाद के दौरान पुरोहित मोहल्ला में छत से पत्थर फेंककर हमला किया गया था।
- हमले में उनकी रीढ़ और गर्दन की हड्डी टूट गई और फेफड़ों में गंभीर चोट आई।

भरतपुर में भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष ऋषभ बंसल का आज सुबह निधन हो गया। छह दिन पहले हुए जानलेवा हमले के बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। यह हमला पुरोहित मोहल्ला क्षेत्र में एक जमीन विवाद को लेकर हुआ था। स्थानीय लोगों ने दो मंजिला मकान की छत से पत्थर फेंककर उन पर हमला किया, जिसमें उनकी रीढ़ और गर्दन की हड्डियां टूट गईं और फेफड़ों में गंभीर चोट आई।
जमीन विवाद बना जानलेवा हमला का कारण
ऋषभ बंसल ने पुरोहित मोहल्ला में एक जमीन खरीदी थी, जिसका पड़ोसियों ने विरोध किया था। इस विवाद को सुलझाने के प्रयास विफल रहे। पिछले रविवार, जब बंसल जमीन का निरीक्षण करने गए, तो पड़ोसियों ने विरोध करते हुए उनके ऊपर पत्थरों से हमला किया।
अस्पताल में जूझते हुए हार गए जिंदगी की जंग
हमले के तुरंत बाद बंसल को भरतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया। जयपुर के अस्पताल में वह वेंटिलेटर पर थे। आज सुबह सात बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी नरेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई। मामले की जांच जारी है।
परिजनों का आरोप और न्याय की मांग
मृतक के परिजनों ने इस हमले के लिए कई लोगों को जिम्मेदार ठहराया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए आरोपियों को सख्त सजा देने की अपील की है।
यह घटना भरतपुर में बढ़ते जमीन विवादों और उनकी गंभीरता की ओर इशारा करती है। पुलिस जांच के नतीजों का इंतजार है, जो इस मामले में और खुलासे कर सकती है।