spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानजिलाध्यक्षों के चयन में फूंक फूंक कर कदम रख रही है भाजपा

जिलाध्यक्षों के चयन में फूंक फूंक कर कदम रख रही है भाजपा

  • जोधपुर संभाग में अब तक राजपूत, विश्नोई, मेघवाल, ब्राह्मण, घांची, पुरोहित व जैन समाज को मिल चुका है प्रतिनिधित्व
  • संभाग में अब केवल सिरोही व फलौदी के जिलाध्यक्षों की घोषणा होना है शेष
  • यदि कास्ट मैनेजमेंट को ध्यान में रखकर हो रही है घोषणा तो सिरोही में अन्य किसी जाति के कार्यकर्ता को मिल सकता है मौका

सिरोही। भाजपा के संगठनात्मक चुनावों को लेकर जोधपुर संभाग में अब तक सात जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां हो चुकी है। अब केवल सिरोही और फलौदी में ही जिलाध्यक्षों की घोषणा होना शेष है। अब तक जिन जिलाध्यक्षों की घोषणा हुई है, उस पर गौर करें तो जातिगत आधार के साथ साथ उम्र की सीमा का भी पूरा ख्याल रखा गया है। अब तक आठ जिलाध्यक्षों की घोषणा में राजपूत, विश्रोई, मेघवाल, ब्राह्मण, घांची, पुरोहित तथा जैन समाज के कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष बनाया जा चुका है। ऐसे में संभावना है कि सिरोही जिले में इन जातियों के अलावा किसी अन्य समाज के व्यक्ति को मौका मिल सकता है। जिसकी संभावना भी अधिक नजर आ रही है।

गौरतलब है कि लगभग एक महिने से भाजपा के संगठनात्मक चुनावों के लिए जबरदस्त हलचल हो रही है। इनमें सर्वाधिक माथापच्ची जिलाध्यक्ष पद को लेकर है। जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक गहन मंथन के बाद अब कहीं जाकर भाजपा ने पूरे प्रदेश में 44 में से 23 जिलाध्यक्षों के पद पर नियुक्तियां कर दी है। प्रदेश संगठन की ओर से चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद जिन जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां की है, उन पर यदि गौर करे तो साफ हो जाता है कि भाजपा ने जातिगत समीकरणों का ख्याल रखने के साथ ही उम्र की जो सीमा तय की है उसका पूरा ख्याल रखा है। कई जगहों पर इस पद की दौड में शामिल उम्मीदवारों को लेकर खींचतान चल रही थी। मगर, उनमें से कई ऐसे थे जो पार्टी और संगठन की ओर से निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं कर पाए, ऐसे में वे रेस से पहले ही बाहर हो गए। शेष नियुक्तियों में सभी प्रमुख जातियों को प्रतिनिधित्व मिले इसका पूरा ख्याल रखा गया है।

जोधपुर संभाग में सात जिलाध्यक्षों की हुई घोषणा
जोधपुर संभाग की बात करें तो यहां अभी तक पाली,जालोर,जैसलमेर, बालोतरा, जोधपुर शहर, जोधपुर देहात, बाडमेर जिलों में जिलाध्यक्ष की घोषणा हो चुकी है। अब केवल सिरोही और फलौदी में जिलाध्यक्षों की घोषणा होना शेष है। सूत्रों की माने तो इन दोनों जिलों में जिलाध्यक्ष को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है। अभी तक सात जिलाध्यक्षों में पाली में सुनील भंडारी,जालोर में जसराज पुरोहित,जैसलमेर में दलपत हिंगडा, बालोतरा में भरत मोदी, जोधपुर शहर में राजेन्द्र पालीवाल, जोधपुर देहात में त्रिभुवनसिंह भाटी तथा बाडमेर में अनंत विश्रोई को जिलाध्यक्ष बनाया जा चुका है। इस तरह राजपूत, विश्रोई, मेघवाल, ब्राह्मण, घांची, पुरोहित तथा जैन समाज को प्रतिनिधित्व मिल चुका है। अब केवल सिरोही और फलौदी में ही जिलाध्यक्ष की घोषणा होना शेष है

क्या सिरोही में मिलेगा अन्य जाति को मौका
भाजपा यदि कास्ट मैनेजमेंट और उम्र की तय सीमा के आधार पर ही जिलाध्यक्षों के चयन को लेकर अडीग है, जैसा कि अब तक के जिलाध्यक्षों के चयन में दिखाई दे रहा है, उस लिहाज से चर्चा यह चल रही है कि सिरोही में अन्य किसी जाति के कार्यकर्ता को इस पद के लिए मौका मिल सकता है। जिसकी संभावना अधिक नजर आ रही है। बहरहाल, उम्मीद यह जताई जा रही है कि सिरोही व फलौदी के जिलाध्यक्षों की घोषणा भी 30 जनवरी तक हो सकती है।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें