spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानBJP President Madan Rathore का ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान कहा, भारतीय...

BJP President Madan Rathore का ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान कहा, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों पर किया प्रहार

BJP State President Madan Rathore
BJP State President Madan Rathore

जयपुर, 12 मई 2025। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (BJP President Madan Rathore) ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे निर्णायक अभियान है।

यह अभियान पहलगाम हमले के जवाब में शुरू किया गया, जिसमें भारतीय सेना ने न केवल आतंकियों को मार गिराया,

बल्कि उनके प्रशिक्षण केंद्रों और आतंकी पनाहगाहों को भी नेस्तनाबूद कर दिया।

राठौड़ ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत अब तक 100 से अधिक आतंकियों को मारा जा चुका है।

उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों और उन्हें समर्थन देने वालों पर करारा प्रहार किया है।

पाकिस्तान की विश्वसनीयता अब शून्य है, जबकि भारतीय सेना की कार्यवाही पूरे विश्व के लिए उदाहरण बनी है।”

readalso: Indian Army प्रेस ब्रीफिंग: पाक​ को सख्त संदेश “भय बिनु होइ न प्रीति”

BJP President Madan Rathore ने कहा भारतीय सेना सतर्क

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों के बावजूद भारतीय सेना सतर्क है।

पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को हमारी सेना ने सीमा पर ही निष्क्रिय कर दिया और उनके एयरबेस तक को ध्वस्त किया,”

विपक्ष की प्रतिक्रिया पर राठौड़ ने कहा, “विपक्ष को सवाल पूछने का अधिकार है,

लेकिन इस समय आलोचना नहीं, समर्थन की जरूरत है। कूटनीतिक मुद्दों को सार्वजनिक करना देशहित में नहीं है।”

राठौड़ ने साफ किया कि प्रधानमंत्री मोदी की नीति स्पष्ट है

— आतंकवाद को जड़ से खत्म करना। और ऑपरेशन सिंदूर उसी नीति का प्रभावशाली उदाहरण है,

जो अभी भी पूरी ताकत से जारी है।

कंवरलाल मीणा की विधायकी पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवाल पर राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा,

“कांग्रेस को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

20 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए विधायक पर उनकी चुप्पी दर्शाती है कि कहीं न कहीं मिलीभगत ज़रूर है।”

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें