. साल के अंत में 11 और 12 दिसंबर को होगा राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव
. भाजपा सरकार का लक्ष्य, 2030 तक राजस्थान की अर्थव्यवस्था को पहुंचाया जाए 350 बिलियन डॉलर तक
. 18 नए औद्योगिक क्षेत्रों की होगी स्थापना, राजस्थान फाउण्डेशन के 14 नए चैप्टर्स होंगे शुरू

जयपुर, 31 मार्च। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में नीतिगत सुधारों, पारदर्शिता और सुशासन के माध्यम से राजस्थान को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश स्थल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके चलते राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में साइन किए गए निवेश प्रस्तावों में से 3 लाख 3 लाख करोड़ रूपये के एमओयू की सोमवार को ग्राउण्ड ब्रेकिंग की गई है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आह्वान किया कि उद्योगपति अपने निवेश, किसान अपनी मेहनत और युवा अपनी प्रतिभा से राजस्थान का निर्माण करें। इससे ना केवल भारत का गौरव बढ़ेगा, बल्कि विश्व में हमारी नई पहचान स्थापित होगी।
- सीएम शर्मा ने कहा कि आज का निवेश उत्सव एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन इम्पैक्ट 1.0 पर केंद्रित है। राज्य की भाजपा सरकार ने इन निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए त्रि—स्तरीय रिव्यू मेकैनिज्म तैयार किया है।
हर विभाग और जिले में डेडिकेटेड टीम बनाई गई है। यह टीम इन एमओयू की सक्रिय रूप से निगरानी कर रही है। मुख्यमंत्री सोमवार को जयपुर के निजी होटल में आयोजित निवेश उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान दिवस पर सात दिवसीय महोत्सव का आयोजन कर महिला, किसान, युवाओं के उत्थान और गरीब कल्याण की कई सौगातें प्रदेशवासियों को दी गई। इसी कड़ी में यहां निवेश उत्सव मना रहे हैं। यह राज्य की आर्थिक विकास की दिशा में एक और मजबूत कदम साबित होगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विकसित भारत 2047’ का विजन रखा है, यह केवल एक लक्ष्य नहीं, बल्कि हमारी आत्मनिर्भरता, समृद्धि और वैश्विक नेतृत्व के प्रति दृढ़ संकल्प है।
इसी को विजन बनाते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान में ‘विकसित राजस्थान 2047’ का सपना देख रहे हैं।
सरकार का लक्ष्य है कि हम वर्ष 2030 तक राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर तक ले जाएं। शर्मा ने कहा कि सरकार 18 नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने जा रही है। इन नए औद्योगिक क्षेत्रों को अलग-अलग सेक्टर्स की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
राजस्थान में सौर एवं पवन ऊर्जा की प्रचुरता ने भी पूरी दुनिया के निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान फाउंडेशन के गुवाहाटी, भुवनेश्वर, रांची, पुणे, दिल्ली, दुबई, म्यूनिख, रियाद, टोक्यो, सिंगापुर, मेलबर्न, नैरोबी, कम्पाला और दोहा में 14 नए चैप्टर्स खोलने की घोषणा की।
विकसित राजस्थान की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार इस साल 11 और 12 दिसंबर को 2 दिवसीय राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन भी करेगी।