spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानसीएम भजनलाल शर्मा को धमकी देने के मामले में बड़ी कार्रवाई, जेलकर्मी...

सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी देने के मामले में बड़ी कार्रवाई, जेलकर्मी सहित 5 गिरफ्तार

  • बीकानेर पुलिस ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फोन पर धमकी देने के मामले में जेलकर्मी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
  • बीकानेर सेंट्रल जेल के विचाराधीन बंदी आदिल के पास से मोबाइल बरामद किया गया।
  • गिरफ्तार आरोपियों में आदिल, मकसूद शाह, जेलकर्मी जगदीश प्रसाद, अशरफ शाह और रफीक शामिल हैं।
Rajasthan Cabinet Meeting, Bhajanlal Sharma,

बीकानेर पुलिस ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जेलकर्मी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह धमकी बीकानेर सेंट्रल जेल में बंद दो विचाराधीन कैदियों द्वारा दी गई थी। पुलिस ने जेल से मोबाइल बरामद कर आरोपियों पर सख्त धाराओं में केस दर्ज किया है।

जेल में बंदी के पास से मोबाइल बरामद

बीते शुक्रवार, 28 मार्च को बीकानेर सेंट्रल जेल से पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर मुख्यमंत्री को धमकी दी गई थी। पुलिस ने सूचना मिलते ही तकनीकी जांच शुरू की और कॉल की लोकेशन ट्रेस करते हुए जेल में छापा मारा। तलाशी के दौरान वार्ड नंबर 10 की बैरक संख्या 39 में विचाराधीन बंदी आदिल के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया।

जेलकर्मी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए जेलकर्मी जगदीश प्रसाद, विचाराधीन बंदी आदिल और मकसूद शाह के अलावा अशरफ शाह और रफीक को भी गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

जेलकर्मी के जरिए पहुंचा था मोबाइल

जांच में सामने आया कि रफीक ने अपने नाम से सिम कार्ड खरीदा था, जिसे अशरफ शाह ने जेलकर्मी जगदीश प्रसाद के माध्यम से आदिल तक पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि आदिल पर हत्या के प्रयास और एनडीपीएस एक्ट के छह मामले दर्ज हैं, जबकि मकसूद शाह के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के पांच केस दर्ज हैं।

गिरोह के कनेक्शन की जांच जारी

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस धमकी के पीछे किसी बड़े गिरोह या गैंगस्टर का हाथ तो नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि इस साजिश के पीछे की पूरी कहानी उजागर की जा सके।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें