भारतीय जनता पार्टी के सूफी संवाद अभियान के राष्ट्रीय सह प्रभारी सैयद अफशान चिश्ती ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए मुस्लिम समाज केवल एक वोट बैंक है, जिससे सिर्फ चुनावों के वक्त संवाद होता है। उन्होंने यह टिप्पणी एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए दी।
अफशान चिश्ती ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर वोटिंग के समय राहुल गांधी की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब मुस्लिम समुदाय से जुड़े अहम मुद्दों पर संसद में चर्चा हो रही होती है, तब कांग्रेस के नेता नदारद रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी जब चाहें तब सक्रिय हो जाते हैं और जब जिम्मेदारी निभाने की घड़ी आती है, तब गायब हो जाते हैं।
राहुल और प्रियंका को बताया ‘पार्ट टाइम नेता’
चिश्ती ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता, विशेषकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, कभी सक्रिय, कभी निष्क्रिय दिखाई देते हैं। उन्होंने राहुल गांधी को ‘पार्ट टाइम नेता’ बताया और कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण समय में उनकी चुप्पी यह दिखाती है कि मुस्लिम समुदाय उनके लिए प्राथमिकता में नहीं है।
“कांग्रेस को मुस्लिमों की नहीं, वोटों की चिंता है”
बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को जवाब देना चाहिए कि जब मुस्लिम समुदाय से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण बिल पास हो रहा था, तब वे संसद से अनुपस्थित क्यों थे। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि प्रियंका गांधी भी इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर क्यों मौन रहती हैं।
“भाजपा सरकार में हो रहा मुस्लिम समुदाय का विकास”
अफशान चिश्ती ने मुस्लिम समुदाय से आग्रह किया कि वे यह समझें कि उनके कल्याण के लिए कौन-सी पार्टी वास्तव में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ आज मुस्लिम समाज को सीधे मिल रहा है और उन्हें अब सिर्फ वादों पर नहीं, काम पर वोट देना चाहिए।