- शिकायत वापस लेने पर मंत्री ने FIR के आदेश दिए।
- मामला राजकार्य में बाधा डालने का दर्ज किया जाएगा।

सिरोही जिले के खडात ग्राम में भ्रष्टाचार की शिकायत वापस लेना एक वार्ड पंच को भारी पड़ गया है। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शिकायतकर्ता के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने की FIR दर्ज कराने का आदेश दिया है।
शिकायतकर्ता ने दी थी भ्रष्टाचार की शिकायत
वार्ड पंच रामलाल माली ने 17 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री कार्यालय में ग्राम पंचायत खडात के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले की जांच के लिए संभागीय आयुक्त, पाली को निर्देशित किया।
शिकायत वापस लेने के बाद फंसा मामला
इस बीच, रामलाल माली ने 50 रुपए के नॉन-ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र के जरिए अपनी शिकायत वापस ले ली। उन्होंने लिखा कि अब वे इस मामले में कोई जांच नहीं चाहते। शिकायत वापसी के आधार पर संभागीय आयुक्त ने रिपोर्ट में कोई कार्रवाई न करने की सिफारिश की।
मंत्री ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश
यह मामला जब मंत्री मदन दिलावर के समक्ष पहुंचा, तो उन्होंने शिकायतकर्ता के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करने और पूरे प्रकरण की जांच कराने का आदेश दिया।