
:— केंद्र सरकार ने स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में शामिल किया खाटू श्याम मंदिर को
:— 8 हजार 787 लाख रूपए के विकास कार्यों को मिली मंजूरी
:— राजस्थान दिवस पर जारी किए 878 लाख रूपए
जयपुर 31 मार्च 2025। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की राजस्थान दिवस के पावस अवसर पर प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राजस्थान में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के संकल्प को साकार करते हुए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सीकर के श्री खाटू श्याम जी मंदिर में विकास कार्यों के लिए योजना तैयार की है।
इसके तहत केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने राजस्थान सरकार के प्रस्ताव को स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत रखते हुए कार्यों के लिए 8 हजार 787 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य को प्रथम किस्त 878.70 लाख रुपये अर्थात कुल परियोजना लागत का 10% आवंटित कर दिया गया है।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बताया कि प्रदेश में खाटू श्याम जी जैसे मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र है। ऐसे में यहां विकास कार्यों से निश्चित ही प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को स्वदेश दर्शन योजना के तहत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) 31 दिसम्बर 2024 तक मंत्रालय को प्रस्तुत करने का निर्देश दिए गए थे।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बताया कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने 12 मार्च 2025 को आयोजित मिशन निदेशालय की बैठक में इस संबंध में एक विस्तृत प्रस्तुति दी थी। केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति (सीएसएमसी) ने राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत परियोजना प्रस्ताव की समीक्षा की और 21 मार्च 2025 को आयोजित अपनी बैठक के दौरान इसे मंजूरी दे दी।