- नशे में धुत ड्राइवर का ट्रक 20 किलोमीटर तक लहराता रहा।
- बिजली के पोल से टकराने के बाद ट्रक सड़क किनारे पलट गया।

उदयपुर-पालनपुर फोरलेन के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में महारानी पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया।
पीछे चल रहे एक कार ड्राइवर ने ट्रक की लहराती रफ्तार का पूरा वीडियो बना लिया और बताया कि ड्राइवर करीब 20 किलोमीटर से नशे में धुत होकर ट्रक चला रहा था।
20 किलोमीटर तक लहराता रहा ट्रक
जोधपुर निवासी बंशीलाल पुत्र पुनाराम, जोधपुर से पाउडर लेकर मुंबई के लिए रवाना हुआ था। ड्राइवर नशे में था और ट्रक को बार-बार लहराते हुए चला रहा था। उसके ठीक पीछे चल रहे एक कार ड्राइवर ने यह खतरनाक नजारा देख वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया।
करीब 20 किलोमीटर तक लहराने के बाद, ड्राइवर पूरी तरह से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क किनारे बिजली के पोल से टकराकर पलट गया।
गनीमत से बची बड़ी दुर्घटना
इस दौरान पीछे आ रही कार कुछ ही दूरी पर थी, लेकिन सतर्कता के चलते कार ड्राइवर ने समय रहते खुद को बचा लिया। हादसे की सूचना मिलते ही एलएनटी की एम्बुलेंस और स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त वाहन को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन इस दौरान यातायात काफी देर तक बाधित रहा।