.पीएचसी, सीएचसी, सैटेलाइट सहित जिला अस्पतालों में बदल जाएगा समय

जयपुर, 31 मार्च 2025। राजधानी जयपुर सहित 1 अप्रैल से प्रदेश के तमाम सरकारी अस्पतालों में ओपीडी समय बदल जाएगा। फिर चाहे सैटेलाइट अस्पताल हो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो या उप स्वास्थ्य केंद्र सभी में ओपीडी समय बदल जाएगी।
इन अस्पतालों में एक अप्रैल से ओपीड समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक हो जाएगा। सर्दियों के सीजन के चलते 31 मार्च तक ओपीडी समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक का था, अब गर्मी के मौसम में इस समय में बदलाव करते हुए सुबह 8 बजे से किया गया है।
चिकित्सा विभाग की ओर से स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करके गर्मी के सीजन को देखते हुए अस्पतालों में पर्याप्त प्रबंधन करने के लिए निर्देशित किया गया है।
अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए धूप व गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
इसके लिए ओपीडी, आईपीडी क्षेत्र में पंखे, कूलर, एसी की व्यवस्था के साथ पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए गए है।
वहीं गर्मी के मौसम में मौसमी बीमारियों के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयों का स्टॉक रखने के लिए भी सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा—निर्देश दिए गए है।